menu-icon
India Daily

14 महीने बाद शमी की टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल लंबे समय से चोटिल अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
shami
Courtesy: x

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमे लंबे समय से चोटिल अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. नवंबर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से चोटिल चल रहे शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

इसके अलावा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम में शामिल किया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. बता दें कि शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

मोहम्मद शमी की टीम में वापसी, ऋषभ पंत को किया गया बाहर

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है. 
मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20आई सीरीज का हिस्सा हैं. बता दें ये सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेली जाएगी. 

14 महीने से बाहर थे शमी 

बता दें शमी ने आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, मैच के दौरान घुटने की गंभीर चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद घुटने में सूजन की समस्या थी. अब करीब 14 महीने बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेटमे वापसी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय शमी को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शुरू होगी. शमी की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. 

ऋषभ पंत बाहर, सैमसन और जुरेल को मौका

टीम चयन में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने उनके स्थान पर फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन और उभरते खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. 

संजू सैमसन ने बीते साल अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए थे. पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में तेज़ शतक लगाया और फिर अगले मैच में 50 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली थी.  उनकी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट के गंभीर होने की आशंकाओं के साथ, अब यह लगभग तय है कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना जाएगा, जो भारत के तेज आक्रमण को काफी बढ़ावा देगा. 

 इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)