सरफराज खान ने एक बार फिर सेलेक्टर को दिया करारा जवाब, विजय हजारे ट्रॉफी में 56 गेंदों पर ठोका तूफानी शतक
भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में सरफराज खान का तूफान देखने को मिला. सरफराज ने गोवा के खिलाफ खेलते हुए मात्र 56 गेंदों पर ही शतक ठोत डाला.
नई दिल्ली: भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की तरफ से गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
सरफराज ने सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा. यह उनकी लगातार अच्छी फॉर्म का सबूत है और सेलेक्टर्स के लिए एक मजबूत दावा पेश करता है.
मैच में सरफराज की विस्फोटक पारी
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर गोवा ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 64 गेंदों पर 46 रन बनाए, जबकि अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सरफराज खान क्रीज पर आए और उन्होंने अपने छोटे भाई मुशीर खान के साथ मिलकर पारी को संभाला.
सरफराज ने आक्रामक अंदाज अपनाया और महज 23 गेंदों में अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया. मुशीर ने भी 66 गेंदों पर 60 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज का बल्ला नहीं रुका. उन्होंने 56 गेंदों पर शतक ठोक दिया, जिसमें कई चौके और छक्के लगाए.
सरफराज ने ठोके 14 छक्के
शतक के बाद भी उनकी बल्लेबाजी जारी रही और अंत में वे 75 गेंदों पर 157 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे. स्ट्राइक रेट करीब 210 का रहा, जो उनकी आक्रामकता को दिखाता है. गोवा के गेंदबाज दर्शन मिसाल सबसे महंगे साबित हुए, जिन्हें सरफराज ने 50 रन ठोक दिए.
इस सीजन में सरफराज का शानदार फॉर्म
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं. चार मैचों में से एक में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. एक मैच में वे नाबाद रहकर 8 रन बनाए. दूसरे मैच में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर उन्होंने तेज 55 रन की पारी खेली. अब गोवा के खिलाफ यह बड़ा शतक आया है.
पिछले कुछ समय में सरफराज ने टी20 और लिस्ट-ए मैचों में लगातार रन बनाए हैं. कई मैचों में उन्होंने अर्धशतक और शतक लगाए, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है.
और पढ़ें
- यशस्वी जायसवाल ने गंवा दिया बड़ा मौका! न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ड्रॉप होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे गिल! राहुल-जडेजा पर भी अपडेट आई सामने
- मोहम्मद शमी को लेकर BCCI और अगरकर में पड़ी फूट! वर्ल्ड कप 2027 में स्टार पेसर को टीम में शामिल करेगा बोर्ड