IPL 2026 ऑक्शन में टीमों का क्या होगा फोकस और कितना है पर्स?


Praveen Kumar Mishra
2025/12/16 10:24:16 IST

टीमों का पर्स और फोकस

    आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है. इससे पहले आइए जानते हैं कि किस टीम के पास कितना पर्स है और उनकी कमियां क्या है.

Credit: X

कोलकाता नाइट राइडर्स

    कोलकाता नाइट राइडर्स इस ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स 64.30 करोड़ के साथ उतर रही है. उनका फोकस एक ओपनिंग बैटर पर होगा, जो विकेटीकीपिंग भी करता हो और इसके अलावा उनकी नजर किसी विदेशी ऑलराउंडर पर भी होगी.

Credit: X

चेन्नई सुपर किंग्स

    सीएसके 43.40 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में आएगी. वे एक विदेशी ऑलराउंडर, एक भारतीय स्पिनर और एक विदेशी पेसर को अपने साथ जोड़ने के लिए जोर देंगे.

Credit: X

सनराइजर्स हैदराबाद

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास 25.50 करोड़ के साथ तीसरा सबसे बड़ा पर्स है. वे अपनी टीम में एक भारतीय पेसर और एक स्पिनर को टीम में शामिल करना चाहेंगे ताकि अपनी सारी कमियों को दूर कर सकें.

Credit: X

लखनऊ सुपर जायंट्स

    लखनऊ की टीम के पास 22.95 करोड़ का पर्स है. वे अपने साथ विदेशी बैटर, जो फिनिशर हो और एक पेसर को जोड़ना चाहेंगे. इसके अलावा एक भारतीय स्पिनर को भी लखनऊ की टीम शामिल करना चाहेगी.

Credit: X

दिल्ली कैपिटल्स

    दिल्ली कैपिटल्स के पास इस ऑक्शन के लिए पर्स में 21.80 करोड़ रुपए हैं. वे एक विदेशी बैटर, ऑलराउंडर पर फोकस करेंगे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और टी नटराजन के बैकअप के लिए प्लेयर्स को टीम में शामिल करना चाहेंगें.

Credit: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी के पास 16.40 करोड़ रुपए हैं. वे मिडिल ऑर्डर में किसी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे, जो गेंदबाजी कर सके. इसके अलावा जोश हेजलवुड के बैकअप के लिए एक पेसर भी अपने साथ जोड़ना चाहेंगे.

Credit: X

राजस्थान रॉयल्स

    राजस्थन रॉयल्स की टीम के पर्स में 16.5 करोड़ रुपए बचे हैं. ऐसे में उनका फोकस एक विदेशी पेसर पर होगा. इसके अलावा कुछ अनकैप्टड प्लेयर्स को भी अपने साथ जोड़ना चाहेंगें.

Credit: X

गुजरात टाइटंस

    गुजरात टाइटंस के पर्स में टोटल 12.90 करोड़ रुपए हैं. वे अपनी टीम में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगें. इसके अलावा कुछ फिनिशर को भी बैकअप के लिए टीम के साथ जोड़ना चाहेंगें.

Credit: X

पंजाब किंग्स

    आईपीएल 2025 की उपविजेता पंजाब किंग्स की पर्स में 11.50 करोड़ रुपए हैं. वे किसी एक पॉवर हिटर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेंगे. इसके अलावा एक तेज गेंदबाज की भी उन्हें जरूरत होगी.

Credit: X

मुंबई इंडियंस

    इस ऑक्शन में मुंबई की टीम सबसे कम पर्स 2.75 करोड़ रुपए के साथ उतर रही है. वे अपनी टीम में बैकअप खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगें. इसके अलावा स्पिनर पर भी उनकी नजरें होंगी.

Credit: X
More Stories