साल के आखिरी दिन सरफराज खान का चला जादू, तोड़ दिया रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड!

सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को एक धमाकेदार पारी से सबको खुश कर दिया. मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में महज 75 गेंदों में उन्होंने 157 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली.

X
Ashutosh Rai

नई दिल्ली: सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को एक धमाकेदार पारी से सबको खुश कर दिया. मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में महज 75 गेंदों में उन्होंने 157 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. इसी बीच मुंबई के लिए लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया. अब अधिकतर फैंस की नजरें सरपफराज खान की ओर हैं. अब उनकी आने वाली पारियों से पता चलेगा कि क्या यह फार्म बरकरार रहेगी या नहीं.

गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई

सरफराज खान को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी. उनपर उठे हुए सवालों का करारा जवाब देते हुए उन्होंने साल के आखिरी दिन मैदान पर गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई.  आईपीएल से पहले यह पारी खेलकर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस और मैनेजमंट का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिन्होंने इसी महीने हुई नीलामी में सरफराज खान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

रोहित ने सिक्किम के खिलाफ जड़ा था शतक

सरफराज खान ने अपनी इस धमाकेदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा का रिकोर्ड भी तोड़ दिया. वहीं रोहित ने कुछ समय पहले ही सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन सरफराज ने बुधवार को गोवा के खिलाफ केवल 56 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा कर इतिहास रच दिया. 

छोटे भाई मुशीर खान ने दिया साथ

मैदान पर सरफराज का साथ उनके छोटे भाई मुशीर खान ने बखूबी निभाया. मुंबई ने गोवा के खिलाफ 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बता दें कि यह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर में से एक है.

सरफराज का शानदार फॉर्म

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं. चार मैचों में से एक में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. एक मैच में वे नाबाद रहकर 8 रन बनाए. दूसरे मैच में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर उन्होंने तेज 55 रन की पारी खेली. अब गोवा के खिलाफ यह बड़ा शतक आया है. अब लोगों को उनकी और रोहित की साजेदारी दिखने में दिलचस्पी है.