12 गेंदों पर 11 छक्के, केरल के बल्लेबाज ने बैट के साथ किया कमाल आखिरी 2 ओवर में ठोक डाले 71 रन
Salman Nizar 11 Sixes: केरल क्रिकेट लीग 2025 में कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. दरअसल, सलमान नजीर ने आखिरी 2 ओवर में 11 छक्के जड़ दिए और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Salman Nizar 11 Sixes: केरल क्रिकेट लीग में शनिवार 30 अगस्त को कैलिकट ग्लोबस्टार्स के कप्तान सलमान निजार ने एक ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने आखिरी 12 गेंदों पर 11 छक्के जड़कर अपनी टीम को हारी हुई बाजी में शानदार जीत दिलाई. यह मुकाबला अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ था और निजार की बल्लेबाजी ने न सिर्फ मैच का रुख पलटा बल्कि केरल क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया.
मैच में ग्लोबस्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. 14वें ओवर तक स्कोर 76/4 था, और टीम दबाव में थी. जब सलमान निजार क्रीज पर आए, तो हालात और बिगड़ चुके थे. 18 ओवर खत्म होने तक स्कोर 115/6 था, और रॉयल्स पूरी तरह हावी थे लेकिन निजार ने हार नहीं मानी और आखिरी दो ओवरों में जो किया, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था.
19वें ओवर में शुरू हुआ सलमान निजार का तूफान
19वां ओवर फेंकने आए अनुभवी गेंदबाज बासिल थंपी, जिन्होंने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया है. हालांकि, निजार ने उनके सामने बिल्कुल भी डर नहीं दिखाया. उन्होंने इस ओवर की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़े. आखिरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने स्ट्राइक अपने पास रखी. इस ओवर ने ग्लोबस्टार्स को नई उम्मीद दी लेकिन असली करिश्मा अभी बाकी था.
आखिरी ओवर में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
20वां ओवर ग्लोबस्टार्स के लिए ऐतिहासिक बन गया. निजार ने इस ओवर की हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजा यानी छह गेंदों पर छह छक्के. इस दौरान एक वाइड और एक नो-बॉल ने दो अतिरिक्त रन भी जोड़े. इस ओवर में कुल 40 रन बने और ग्लोबस्टार्स का स्कोर 186/6 तक पहुंच गया. दो ओवरों में निजार ने 71 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
गेंदबाजों ने पूरा किया काम
निजार की इस विस्फोटक पारी ने ग्लोबस्टार्स के गेंदबाजों में भी जोश भर दिया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल्स को दबाव में ला दिया. रॉयल्स की टीम इस झटके से उबर नहीं पाई और ग्लोबस्टार्स ने यह मैच आसानी से जीत लिया. लेकिन इस रात का असली हीरो सलमान निजार ही रहा, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.