T20 World Cup 2026

SA vs BAN: सुपर-4 में बांग्लादेश ने की जीत से शुरुआत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ही ओवर में हसन का विकेट गंवाया. वह खाता नहीं खोल सके. कप्तान लिटन दास 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. सैफ ने 45 गेंद में 61 रन बनाए. 

Social Media
Gyanendra Sharma

SA vs BAN:  एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया है. बांग्लादेश ने 6 बार के चैंपियन श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब एशिया कप 2025 में पिछली बार मुकाबला हुआ था तो श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

दासुन शनाका के 37 गेंदों में 64 रनों की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवरों में 168/7 का स्कोर बनाया. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने शनिवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 4 राउंड के पहले मैच में चरित असलांका की श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ही ओवर में हसन का विकेट गंवाया. वह खाता नहीं खोल सके. कप्तान लिटन दास 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. सैफ ने 45 गेंद में 61 रन बनाए.