अगले कुछ महीनों तक भारत के कप्तान रहेंगे रोहित शर्मा! हिटमैन ने कप्तानी छोड़ने का बना लिया है मन
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने BCCI को इस बात की जानकारी दी है कि वे अगले कुछ समय तक ही भारत के कप्तान रहने वाले हैं. इसके बाद वे कप्तानी छोड़ देंगे और जिसे भी बोर्ड नया कप्तान चुनता हैं उसका पूरा समर्थन करेंगे.

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नही गुजरा है. उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद उनकी काफी आलोचना की गई है. ऐसे में अब रोहित ने खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दे दी है कि वे कब तक भारत के कप्तान रहने वाले हैं.
बता दें कि अगर अंदाजा लगाया जाए तो रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. रोहित की अगुवाई में भारत को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का भी सपना टूट गया.
रोहित शर्मा ने BCCI को दिया जबाव
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे हार के बाद BCCI ने एक बैठक बुलाई थी और इसमें भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल रहे. इसमें भारत के भविष्य के कप्तान पर भी विचार किया गया. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि भविष्य के कप्तान पर क्या होना चाहिए.
रोहित ने इस मीटिंग में साफ कर दिया है कि वे अगले कुछ समय तक भारत के कप्तान रहने वाले हैं और उसके बाद वे खुद कप्तानी छोड़ देंगे. इसके बाद बोर्ड जिस भी खिलाड़ी को कप्तान बनाता है, उसका रोहित पूरा समर्थन करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में रोहित के इस बयान के बाद से स्पष्ट माना जा सकता है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की कप्तानी सभी फॉर्मेट से छोड़ सकते हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी हुआ विचार
इस बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत की टीम में खेलना है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. अगर राष्ट्रीय टीम का कोई भी मैच नही चल रहा है और घरेलू क्रिकेट में टूर्नामेंट जारी है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना होगा.
Also Read
- पैसों के पीछे पागल हैं भारतीय खिलाड़ी! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL को लेकर भी सुनाई खरी-खोटी
- BBL 2024-25: बेटे की गेंद पर छक्का तो पिता ने पकड़ा कैच! बिग बैश लीग में घटी अनोखी घटना, वायरल हुआ Video
- Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बुरी खबर आई सामने