Bigg Boss 19 IND Vs SA

लंदन से छुट्टियां बिताकर परिवार के साथ वापस भारत लौटे रोहित शर्मा, अब वनडे सीरीज की शुरु करेंगे तैयारी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए लंदन गए थे. हालांकि, अब वे भारत वापस लौट चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी करनी शुरु करेंगे.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ यूरोप में शानदार छुट्टियां मनाने के बाद मुंबई लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों को एक बार फिर दिखाया कि वह न केवल मैदान पर हिटमैन हैं बल्कि परिवार के प्रति भी उतने ही समर्पित और जिम्मेदार हैं.

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका सजदेह और बच्चों समायरा व अहान के साथ दुबई, इटली, स्विट्जरलैंड और लंदन की सैर पर थे. इस छुट्टी के दौरान उन्होंने इटली की खूबसूरत सड़कों से लेकर स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों तक का लुत्फ उठाया. इतना ही नहीं रोहित ने लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान द ओवल स्टेडियम में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. 

मुंबई वापस लौटे रोहित शर्मा

9 अगस्त को रोहित अपने परिवार के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आए. कैजुअल लुक में सफेद चेक शर्ट और काले चश्मे में वह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. पपराजी की भीड़ के बीच उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी का खास ख्याल रखा. छोटे अहान और रीतिका को गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वह बार-बार पीछे मुड़कर देखते रहे. इसके अलावा वह अपनी बेटी समायरा के साथ भी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आए.

मैदान पर वापसी की तैयारी

छुट्टियों का आनंद लेने के बाद अब रोहित शर्मा का ध्यान क्रिकेट पर वापस है. भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और रोहित इसके लिए तैयारियों में जुटने वाले हैं. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में रोहित का प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने 15 मैचों में 418 रन बनाए. उनका औसत 29.86 रहा, लेकिन 149.29 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की झलक दिखाता है.

रोहित ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है और ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और वहां पर वे वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.