IND vs NZ: हिटमैन ने रचा एक और इतिहास, भारत में 100 वनडे खेलने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने, जानें कौन हैं नंबर वन पर?
इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने भारत में अपना 100वां वनडे खेलकर इतिहास रचा. 5063 रन और कई रिकॉर्ड्स के साथ यह मैच उनके करियर का खास पड़ाव बन गया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा और आखिरी वनडे उनके करियर का भारत में 100वां वनडे मुकाबला है. घरेलू मैदान पर इतनी लंबी और सफल वनडे यात्रा बहुत कम खिलाड़ियों को नसीब होती है. इस मैच के साथ रोहित ने खुद को भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में और मजबूती से दर्ज करा लिया.
रोहित शर्मा भारत में 100 वनडे खेलने वाले दुनिया के सिर्फ छठे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह ने हासिल की थी. अब तक 1206 खिलाड़ी भारत में वनडे खेल चुके हैं, लेकिन 100 मैचों का आंकड़ा छू पाना बेहद खास माना जाता है. यह रोहित की निरंतरता और लंबे करियर का प्रमाण है.
घरेलू मैदान पर रोहित का शानदार रिकॉर्ड
भारत में खेले गए 99 वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 5063 रन बनाए हैं. यह आंकड़ा बताता है कि घरेलू परिस्थितियों में उनका बल्ला कितनी मजबूती से चला है. तेज शुरुआत देना और बड़े स्कोर में बदलना उनकी पहचान रही है. मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई यादगार पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है और दर्शकों को रोमांचित किया है.
सचिन से लेकर कोहली तक दिग्गजों की सूची
भारत में सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 164 मुकाबले खेले. उनके बाद एमएस धोनी और विराट कोहली ने 130-130 मैच खेले हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह भी 100 से ज्यादा वनडे खेलने वालों में शामिल हैं. रोहित शर्मा का इस सूची में आना उन्हें भारतीय क्रिकेट के चुनिंदा दिग्गजों की कतार में खड़ा करता है.
बीसीसीआई का खास संदेश और इंदौर का माहौल
मैच से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह भारत में अपना 100वां वनडे खेलने उतरने वाले हैं. स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह अलग ही स्तर पर नजर आया. 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय सभी की नजरें रोहित के बल्ले पर टिकी रहीं कि क्या वह इस खास दिन को यादगार पारी से और खास बना पाएंगे.
कैलिस का रिकॉर्ड और नई उपलब्धि की दहलीज
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका था. अगर वह 14 रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में जैक्स कैलिस को पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर पहुंच जाएंगे. कैलिस ने 328 वनडे में 11,579 रन बनाए थे, जबकि रोहित अब तक 281 मैचों में 11,566 रन बना चुके हैं. यह आंकड़े उनकी निरंतर प्रगति को दिखाते हैं.
और पढ़ें
- 'मैडम नहीं, भाभी बोलो', हर्षित राणा ने सुनाया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मजेदार ड्रेसिंग रूम किस्सा
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया बांग्लादेश! ICC पर दबाव बनाने का नया पैंतरा
- IND Vs NZ: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक ठोककर रचा इतिहास, जानें कौन सा रिकॉर्ड किया अपने नाम