रोहित शर्मा फिर से बने नंबर 1 ODI बल्लेबाज, गुवाहाटी में मिली हार के बीच भारत के लिए आई गुड न्यूज
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर से वनडे में अपनी बादशाहत कायम की है. रोहित एक बार फिर से वनडे के नंबर बल्लेबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर से आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले भी वे इस नंबर पर पहुंचे थे लेकिन न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.
हालांकि, वे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए थे और इसका नुकसान मिचेल को उठाना पड़ा है. रोहित शर्मा एक बार फिर से वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा दोबारा से बने नंबर वन
आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जहां पर रोहित शर्मा एक बार फिर से नंबर वन गए हैं. इससे पहले वे दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब एक सप्ताह बाद वे दोबारा से नंबर वन पर पहुंच गए हैं और मिचेल को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने शतक लगाया था. इसके बाद वे वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे. हालांकि, बीच में मिचेल ने शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ा था लेकिन अब हिटमैन एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
अन्य खिलाड़ियों का क्या है हाल?
ताजा रैंकिंग के अनुसार दूसरे स्थान पर मिचेल मौजूद हैं, जिनके 766 रेटिंग प्वाइंट हैं. इसके अलावा पहले स्थान पर काबिज रोहित के 781 अंक हैं. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का नाम आता है, जो 764 रेटिंग अंकों के साथ इस स्थान पर बने हुए हैं.
भारत के कप्तान शुभमन गिल इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं, जिनके 745 रेटिंग अंक हैं. तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी टॉप-5 में शामिल है. कोहली 725 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
कब खेलेंगे रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा जल्द ही एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. फैंस को उम्मीद होगी कि वे इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की तरह धमाल मचाएं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है.