'खुद को आईने में देखना चाहिए...', रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर ये क्या बोल गए विश्व विजेता कप्तान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर संदेह बना हुआ है. हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि इसका फैसला रोहित ही कर सकते हैं कि वे इस प्रारूप में कब तक खेलना चाहते हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. इस साल जून में भारत को इंग्लैंड दौरे से नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करनी है, लेकिन क्या रोहित उस समय टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे? 

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान स्टीव वॉ ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रोहित को आत्ममंथन करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि रोहित आगे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं, इसका जवाब वही दे सकते हैं.

टेस्ट में रोहित का खराब फॉर्म

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है. उनकी पिछले 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला है. इस खराब फॉर्म के कारण रोहित ने जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में खुद को प्लेइंग XI से बाहर कर लिया था. कंगारूओं के खिलाफ इस सीरीज में भारत को 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. रोहित की फॉर्म और कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, और अब स्टीव वॉ का बयान ने इस चर्चा को और हवा दे दी है.

'खुद से सवाल पूछें रोहित'

स्टीव वॉ ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "यह पूरी तरह रोहित पर निर्भर है. उन्हें खुद से सवाल पूछना होगा कि क्या वे अभी भी भारत के लिए खेलना चाहते हैं या कप्तानी करना चाहते हैं? क्या वे पूरी तरह समर्पित हैं? क्या वे पर्याप्त समय और मेहनत दे रहे हैं? अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है, इसमें ढिलाई या लापरवाही की कोई जगह नहीं है."

IPL में वापसी लेकिन टेस्ट में चुनौती बरकरार

हिटमैन टेस्ट क्रिकेट में भले ही फेल हुए हैं लेकिन आईपीएल में वे फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले रविवार को उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे फैंस को राहत मिली. लेकिन टी20 क्रिकेट में यह फॉर्म टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों को हल करने के लिए काफी नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारियां खेलने और दबाव में रन बनाने की जरूरत होती है, जहां रोहित को अभी अपनी काबिलियत साबित करनी है.

India Daily