ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिन मैदान पर हिटमैन को होगी वापसी!

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में अब वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. खबर है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए सितंबर-अक्टूबर में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली अनौपचारिक वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. 

यह सीरीज उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खुद को परखने का शानदार मौका होगा. रोहित को लेकर पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि उन्हें वनडे की टीम से भी हटाया जा सकता है. हालांकि, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने इंडिया ए के लिए खेलने का फैसला किया है.

लंबे समय बाद मैदान पर हो सकती रोहित शर्मा की वापसी

रोहित ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उस टूर्नामेंट में भारत ने खिताब जीता था और रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया था. इसके बाद वह आईपीएल के बाद से क्रिकेट से दूर रहे हैं. अब वह भारत ए की ओर से खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस को परखना चाहते हैं. यह सीरीज 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में खेली जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में 19, 23 और 25 अक्टूबर को होंगे. रोहित इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं और इसलिए वह भारत ए की सीरीज में खेलकर अभ्यास करना चाहते हैं. 

क्या यह होगा रोहित का आखिरी दौरा?

38 साल के रोहित के करियर को लेकर मुंबई क्रिकेट सर्कल में चर्चा है कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीजन हो सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की 2027 वनडे विश्व कप की योजनाओं में रोहित का नाम शामिल नहीं है.

नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट नई दिशा में बढ़ रहा है. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड दौरे से युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू हो चुका है और वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बदलाव की शुरुआत हो सकती है.