रोहित शर्मा ने खरीदी नई लैम्बोर्गिनी कार, नंबर प्लेट से जुड़ा है बेटी समायरा और बेटे अहान का खास कनेक्शन

Rohit Sharma New Car Lamborghini: भारत के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नई कार लैम्बोर्गिनी उरुस SE खरीदी है. इसके नंबर प्लेट से उनकी बेटी समायरा और बेटे अहान का खास कनेक्शन छुपा हुआ है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma New Car Lamborghini: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक शानदार लैम्बोर्गिनी उरुस SE को शामिल किया है. यह नई लग्जरी कार न केवल उनकी स्पोर्ट्स कारों के प्रति दीवानगी को दर्शाती है बल्कि इसकी नंबर प्लेट में उनके बच्चों, समायरा और अहान, के साथ एक खास भावनात्मक जुड़ाव भी छिपा है. रोहित, जो हाल ही में छुट्टियों के बाद भारत लौटे हैं, इस नई खरीद के साथ सुर्खियों में हैं.

रोहित शर्मा ने लैम्बोर्गिनी उरुस SE को चुना, जो एक हाई-परफॉर्मेंस SUV है. इस कार की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपये है, जबकि ऑन-रोड कीमत 5.27 करोड़ रुपये तक जाती है. रोहित के पास पहले से ही लैम्बोर्गिनी उरुस का एक पुराना मॉडल मौजूद है, जो नीले रंग में है और उसका नंबर 265 है. 

नंबर प्लेट में छिपा है बच्चों का प्यार

रोहित की नई लैम्बोर्गिनी उरुस SE की नंबर प्लेट बेहद खास है. कार का नंबर 3015 है, जो उनके बच्चों से जुड़ा हुआ है. नंबर के पहले दो अंक यानी 30 उनकी बेटी समायरा के जन्मदिन (30 दिसंबर) को दर्शाते हैं. वहीं आखिरी दो अंक 15 उनके बेटे अहान के जन्मदिन (15 नवंबर) का प्रतीक हैं. इतना ही नहीं अगर इन दोनों नंबरों को जोड़ा जाए, तो कुल 45 बनता है, जो रोहित की जर्सी नंबर से मेल खाता है. 

छुट्टियों के बाद चर्चा में रोहित

रोहित शर्मा हाल ही में लंबी छुट्टियों के बाद भारत लौटे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं गए. हालांकि, वह द ओवल टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे.

भारत लौटने के बाद उनकी नई कार की खबर ने फैंस का ध्यान खींचा. लेकिन इसके साथ ही, रोहित उस समय भी चर्चा में आ गए जब एयरपोर्ट पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. इनमें वह थोड़े भारी लग रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे.