इस सीरीज में पहली बार पाकिस्तान भी लेगा हिस्सा, अगले महीने इंग्लैंड में होगा टूर्नामेंट

दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक और नई टीम पाकिस्तान शामिल हो गई है. क्रिकेट के रियाटर्ड खिलाड़ियों द्वारा खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का शामिल होने को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं.

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक और नई टीम पाकिस्तान शामिल हो गई है. क्रिकेट के रियाटर्ड खिलाड़ियों द्वारा खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 8 टीमें खेलती आई हैं. इस बार पाकिस्तान के शामिल होने से कुल टीमों की संख्या 9 हो गई है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के की शुरुवात साल 2020 में हुई थी.

सचिन, ब्रायन लारा समेत बड़े दिग्गज खेलते है सीरीज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का अगला सीजन इंग्लैंड में आयोजित होने वाला है. इस लीग में अबतक कुल 8 टीमें खेलती आई हैं. रिटायर्ड क्रिकेट खिलाड़ियों की इस सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खेलते हैं. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, शेन वॉटसन जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज में अबतक भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही हिस्सा रही है.

पाकिस्तान का आना होगा रोमांचकारी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की इंट्री होने के बाद सीरीज में रोमांच और बढ़ने वाला है. 2020 में शुरु हुए इस सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला भारत ने जीता था. कोविड के कारण से पिछला सीजन आयोजित नहीं हो पाया था. इस सीजन में पाकिस्तान के आने से एक बार फिर पुराना रंग दिखने वाला है. एक बार फिर से सचिन के सामने पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को देखना रोमांचक होने वाला है.

इसे भी पढ़ें-   Aisa Cup 2023: एशिया कप के सभी मैचों के टाइमिंग की मिल गई जानकारी, जाने कब-किसके बीच होगा मुकाबला