वडोदरा वनडे से पहले टेंशन में टीम इंडिया, ये बड़ा खिलाड़ी गेंद लगने से हुआ चोटिल; मैच खेलने पर संशय
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पहले ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. अभ्यास के दौरान पंत की कमर के ठीक ऊपर गेंद लगी, जिसके बाद पंत दर्द में नजर आए.
वडोदरा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. लेकिन इस वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वडोदरा में होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए, जिसके चलते पंत का वनडे में खेलना अभी तय नहीं माना जा रहा है.
ऋषभ पंत हुए चोटिल
ऋषभ पंत मंगलवार को वडोदरा पहुंचे थे. मैच से पहले खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए पंत ने आराम करने के बजाय अभ्यास करना बेहतर समझा और टीम के साथ बीसीए स्टेडियम के ग्राउंड-बी पर प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए.
कमर के ठीक ऊपर लगी गेंद
अभ्यास के दौरान सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन थ्रोडाउन सेशन में अचानक एक गेंद उनकी कमर के ठीक ऊपर जा लगी. गेंद लगते ही पंत दर्द में नजर आए और वहीं रुक गए. इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उनका इलाज शुरू किया गया. सपोर्ट स्टाफ और अन्य खिलाड़ी भी वहीं मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी.
टीम मैनेजमेंट की बढ़ी चिंता
इलाज के बाद यह साफ हो गया कि पंत उस समय अभ्यास जारी रखने की हालत में नहीं हैं. वह मेडिकल टीम के दो सदस्यों के साथ प्रैक्टिस सेशन बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. अब उनके पहले वनडे में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.
अगरकर और गिल के बीच चर्चा
पंत के अभ्यास छोड़ने के कुछ देर बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. इस बातचीत का विषय सार्वजनिक नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें ऋषभ पंत की चोट और उनकी उपलब्धता पर चर्चा हुई होगी.
मैदान पर नजर आए प्लेयर्स
इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पंत और गिल के अलावा श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी मौजूद थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी को लेकर कुछ सुझाव दिए और नेट्स के बाहर खड़े होकर उनकी मदद करते नजर आए. अब सभी की निगाहें पंत की फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं.
और पढ़ें
- वैभव सूर्यवंशी के आगे बेबस नजर आए गेंदबाज, सिर्फ 50 गेंदों पर कूट डाले इतने रन; स्ट्राइक रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, कब-कहां और कैसे देख पाएंगे 'रो-को' को लाइव
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स पर क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान?