'सॉरी हम करोड़ों भारतीयों के...', साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऋषभ पंत ने माफी मांगी है. उन्होंने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए भारतीयों से माफी मांगी है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप हारने के बाद फैंस से दिल से माफी मांगी है. टीम की इस करारी हार ने सभी को निराश किया है. 

खुद कप्तानी कर रहे पंत भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पंत ने अपनी और टीम की गलतियों को स्वीकार किया और वादा किया कि टीम जल्द ही और मजबूत होकर वापसी करेगी.

क्या हुआ सीरीज में?

भारत को साउथ अफ्रीका ने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. तीनों टेस्ट में भारतीय टीम बुरी तरह हारी. आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में 408 रनों के बड़े अंतर से हारा, जो रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. 

ऋषभ पंत ने कुछ मैचों में कप्तानी की लेकिन वो खुद भी फॉर्म में नहीं दिखे. पूरी सीरीज में उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 49 रन बनाए और औसत 12.25 रहा. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठे.

ऋषभ पंत का इमोशनल मैसेज

हार के बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने बिना कुछ छुपाए स्वीकार किया कि टीम पिछले दो हफ्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाई. 

पंत ने लिखा, "हम इस बात से भाग नहीं सकते कि पिछले दो हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. टीम के तौर पर और व्यक्तिगत रूप से हम हमेशा सबसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं."

पंत ने मांगी माफी

पंत ने आगे लिखा, "इस बार हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए इसके लिए सॉरी. लेकिन खेल हमें सिखाता है सीखना खुद को बदलना और आगे बढ़ना. भारत के लिए खेलना हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है."

टीम को लेकर बात करते हुए पंत ने लिखा, "हम जानते हैं कि ये टीम क्या कर सकती है. हम कड़ी मेहनत करेंग फिर से एकजुट होंगे, फोकस करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापस आएंगे. आपका प्यार और साथ हमेशा मिलता रहा, उसके लिए शुक्रिया! जय हिंद."