रवींद्र जडेजा ने चलते मैच में चेंज कराया दर्शक का कपड़ा, ग्राउंड स्टाफ ने दिखाया गुस्सा, VIDEO
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, तो उनकी नजर स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक पर पड़ी. यह दर्शक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था और ठीक जडेजा की नजरों के सामने बैठा था.
लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला कई मायनों में चर्चा में रहा. तीसरे दिन के खेल में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं एक अनोखा वाकया भी देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह वाकया था रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के दौरान एक दर्शक द्वारा लाइव मैच में कपड़े बदलने का. इस घटना ने न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, तो उनकी नजर स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक पर पड़ी. यह दर्शक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था और ठीक जडेजा की नजरों के सामने बैठा था. लाल रंग की चटकीली टी-शर्ट जडेजा की एकाग्रता में बाधा बन रही थी, क्योंकि यह उनकी आंखों को चुभ रही थी. इस परेशानी को देखते हुए जडेजा ने अंपायर से इस बारे में बात की. अंपायर ने दर्शक से अनुरोध किया कि वह या तो अपनी सीट बदल ले या अपनी टी-शर्ट बदल दे.
दर्शक ने दूसरा विकल्प चुना और उसने तुरंत अपनी लाल टी-शर्ट को हटाकर ग्रे रंग की टी-शर्ट पहन ली. इसके बाद जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया. यह नजारा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव था, क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी खिलाड़ी की वजह से दर्शक को लाइव मैच में कपड़े बदलने पड़ें.
जडेजा का शानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे चमकते सितारों में से एक रहे हैं. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 77 गेंदों में 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यह इस सीरीज में उनका छठा 50+ स्कोर था. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.