Budget 2026

Ranji Trophy 2024-25: 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, देखें Video

Virat Kohli: विराट कोहली रेलवेज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और उनका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि कोहली 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. वे दिल्ली के लिए रेलवेज के खिलाफ 30 जनवरी को होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. अब कोहली इस मुकाबले के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और 30 जनवरी को यहां पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

बता दें कि विराट पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें तमाम तरह की आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है. इसके अलावा इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अब कोहली और राहुल भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. 

दिल्ली पहुंचे विराट कोहली

दरअसल, कोहली रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. विराट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें दिल्ली में देखा गया और जल्द ही वे दिल्ली के साथ अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं. कोहली से फैंस को उम्मीद होगी कि वे एक पारी खेलकर अपनी वापसी का ऐलान करें. बता दें कि इस मुकाबले को लेकर दिल्ली क्रिकेट जिला संघ भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

कोहली के आने से मैदान खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और ऐसे में दिल्ली पुलिस ने यहां की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की है. आमतौर पर रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान 12 पुलिसकर्मी सुरक्षा देते हैं लेकिन इस मौके पर संख्या में वृद्धि की जा सकती है. इसकी जानकारी रोहन जेटली ने दी है.

13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में करेंगे वापसी

गौरतलब है कि विराट कोहली आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए आए थे. ऐसे में अब कोहली 13 सालों बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करने वाले हैं. विराट इस मौके पर एक यादगार पारी खेलकर इसे और भी खास बनाना चाहेंगे. विराट की वापसी को लेकर हर किसी को इंतजार है और अगर वे इस मुकाबले में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये राहत भरी खबर होगी.