डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली के बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. सभी क्वार्टर फाइनल मैच आठ से 12 फरवरी के बीच पांच दिन तक खेले जाएंगे.
मुंबई और हरियाणा के बीच मैच के स्थल में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन पता चला है कि उत्तर भारत में सुबह के समय धुंध के कारण खेल प्रभावित हो सकता है और इसलिए यह फैसला किया गया. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘‘ हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है कि हरियाणा के खिलाफ हमारा क्वार्टर फाइनल ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.’’
बाकी के तीन क्वार्टर फाइनल राजकोट (सौराष्ट्र बनाम गुजरात), नागपुर (विदर्भ बनाम तमिलनाडु) और पुणे (जम्मू कश्मीर बनाम केरल) में खेले जाएंगे.
क्या है कारण?
मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच पहले रोहतक के लाहली में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. उत्तर भारत में सुबह के समय धुंध के कारण खेल प्रभावित हो सकता है और इसलिए यह फैसला किया गया. मुंबई की ओर से क्वार्टर फाइनल में भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे हरियाणा के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. दोनों को मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)