दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, पीवी सिंधू ने गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने जबरदस्त खेल से क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया. सिंधू ने जापान की 46वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, मनामी सुइजू को 21-15, 21-13 के स्कोर से हराया और इस तरह टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का अपना रास्ता साफ किया.
सिंधू की इस जीत के साथ ही उनके अगले मुकाबले का रोमांचक इंतजार किया जा रहा है, जिसमें उनका सामना पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा. सिंधू ने अपनी फिटनेस और तकनीकी कौशल से यह साबित किया कि वह इस टूर्नामेंट में भी खिताब जीतने की पूरी ताकत रखती हैं.
वहीं, पुरुष एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में एलेक्स लैनियर को 22-20, 21-13 से हराते हुए शानदार वापसी की. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ छह गेम प्वाइंट बचाकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ किरण ने अपने अगले मैच में चीन के हांग यांग वेंग से मुकाबला तय किया है.
इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार शुरुआत से देशभर में बैडमिंटन के प्रति उत्साह और बढ़ा है. मैच के बाद किरण ने कहा मैं एक बार में एक अंक पर ध्यान लगाये था. मैं बढ़त के बारे में नहीं सोच रहा था. इससे मुझे पहला गेम जीतने में मदद मिली। मैंने बस संयम बनाये रखा। अब ध्यान अगले मैच पर लगा है.