जापानी शटलर की नहीं चली चाल! पीवी सिंधु ने 33 मिनट में खेल खत्म कर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने महिला एकल क्वार्टर फाइनल में एंट्री मार ली है. सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की तोमोका मियाजाकी को हराया है.
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की तोमोका मियाजाकी को सीधे गेम में हराकर अपनी मजबूत वापसी का संकेत दिया.
लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहीं पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया. उन्होंने शुरुआत से ही मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और मियाजाकी को कोई खास मौका नहीं दिया. पहला गेम सिंधु ने बेहद आसानी से अपने नाम किया, जबकि दूसरे गेम में भी उन्होंने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए जीत सुनिश्चित की.
मैच में अनुभव का दिखा असर
दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने थोड़ी चुनौती जरूर दी लेकिन सिंधु ने धैर्य और सटीक शॉट्स के जरिए बढ़त बना ली. अहम मौकों पर आक्रामक खेल दिखाते हुए उन्होंने मैच को अपने पक्ष में खत्म किया और क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इसी के साथ अब वे क्वॉर्टरफाइनल में खेलती हुई दिखाई देने वाली हैं.
हेड-टू-हेड में सिंधु आगे
इस जीत के साथ पीवी सिंधु का तोमोका मियाजाकी के खिलाफ आपसी रिकॉर्ड बेहतर हो गया है. यह जीत सिंधु के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर ऐसे समय में जब वह चोट के बाद लगातार लय हासिल कर रही हैं.
आगे की चुनौती
क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना अब चीन की गाओ फांग जिए और जापान की अकाने यामागुची के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. दोनों ही खिलाड़ी मजबूत हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सिंधु से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
जहां एक ओर सिंधु ने शानदार जीत दर्ज की, वहीं पुरुष एकल में भारत के लक्ष्य सेन और युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई. पीवी सिंधु की यह जीत भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है और उनसे आगे भी इसी तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
और पढ़ें
- WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग की कल से होगी शुरुआत, स्क्वॉड से लेकर शेड्यूल तक; एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- 'इंग्लैंड को जुआरी कोच ने डुबो दिया...,' एशेज में हार के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम पर 'आग बबूला' हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी
- WPL 2026 कल से शुरु होगा शुरु, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे रोमांचक मुकाबले?