menu-icon
India Daily

WPL 2026 कल से शुरु होगा शुरु, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे रोमांचक मुकाबले?

WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट को कहां और कैसे देख पाएंगे.

mishra
WPL 2026 कल से शुरु होगा शुरु, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे रोमांचक मुकाबले?
Courtesy: X

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत अब बस एक कदम दूर है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश की दिग्गज महिला खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी. बता दें कि इस बार लीग का चौथा सीजन खेला जाना है. 

इससे पहले खेले गए तीन सीजन में से मुंबई इंडियंस ने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतरने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट को आप लाइव कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2026?

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई में खेले जाएंगे.

पहला मुकाबला किन टीमों के बीच होगा?

WPL 2026 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले भी खिताब जीत चुकी हैं, ऐसे में उद्घाटन मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है.

WPL 2026 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

इस सीजन कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज की टीम शामिल है. बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

मैच का समय क्या रहेगा?

इस टूर्नामेंट में दोपहर के मैच 3:00 बजे से खेल जाएंगे. तो वहीं शाम के मैच 7:30 बजे से शुरु होंगे.

एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला

एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले वडोदरा में खेले जाएंगे. WPL 2026 का फाइनल मैच 5 फरवरी को होगा.

टीवी पर WPL 2026 कहां देखें?

महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

मोबाइल और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो WPL 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टीमें तैयार फैंस उत्साहित

सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फैंस को इस बार भी चौकों-छक्कों, शानदार गेंदबाजी और रोमांचक मुकाबलों की पूरी उम्मीद है. महिला प्रीमियर लीग 2026 एक बार फिर महिला क्रिकेट के बढ़ते कद और लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है.