PSL 2024: आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा #BoycottPSL, इजरायल-फिलिस्तीन से जुड़े तार

PSL 2024: पाकिस्तान का टी20 लीग पीएसएल विवादों में आ गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस KFC को आधिकारिक स्नैक्स पार्टनर बनाने से नाखुश हैं.  

Bhoopendra Rai

PSL 2024: 17 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन शुरू हुआ. पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुआ, जिसमें शादाब खान की कप्तानी वाली टीम इस्लामाबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. एक तरफ जहां यह मुकाबला चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर  #BoycottPSL ट्रेंड हो गया. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने अपने ही बोर्ड के एक फैसले के खिलाफ मोर्चा खोला और लीग का विरोध करने लगे. जानिए आखिर क्यों सोशल मीडिया पर #BoycottPS ट्रेंड हो रहा है. जानिए..

KFC क्या है?

केएफसी (Kentucky Fried Chicken) अमेरिका का बड़ा फास्ट फूड रेस्टोरेंट हैं, जो आज दुनिया भर में एक ब्रांड बन चुका है. कई देशों में केएफसी के रेस्टोरेंट हैं. केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स हैं, जिन्होंने 65 साल की उम्र में केएफसी (Kentucky Fried Chicken) की शुरुआत की थी. केएफसी ने फास्ट-फूड उद्योग में चिकन को लोकप्रिय बनाया है. 

पीएसएल की सबसे सफल टीमें

इस्लामाबाद यूनाइटेड- 2 बार चैंपियन बनी
लाहौर कलंदर्स- 2 बार खिताब जीता
पेशावर जाल्मी- 1 बार ट्रॉफी जीती
कराची किंग्स-  1 दफा ट्रॉफी अपनेनाम की
मुल्तान सुल्तांस- 1 बार ट्रॉफी जीती
क्वेटा ग्लेडियेटर्स- 1 बार फाइनल जीता