Ranji Trophy 2025-26: दिल्ली-मुंबई मैच में मास्क पहनकर मैदान पर उतरे सरफराज खान; जानें किससे बचने के लिए किया ये काम?

मुंबई में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला जारी है. इस दौरान सरफराज खान, मुशीर खान और हिमांशु सिंह जैसे खिलाड़ी पूरे समय सावधानी बरतते दिखे और मास्क लगाकर मैदान पर उतरे.

Social Media
Anuj

मुंबई: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का सीजन जारी है. इसी बीच मुंबई और दिल्ली के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है.  इस मुकाबले के पहले दिन क्रिकेट के मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. आमतौर पर खिलाड़ी हेलमेट, पैड और ग्लव्स में नजर आते हैं, लेकिन इस मैच में मुंबई के कुछ खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग करते दिखे.

सरफराज खान, मुशीर खान और हिमांशु सिंह जैसे खिलाड़ी पूरे समय सावधानी बरतते दिखे और मास्क लगाकर मैदान पर उतरे. स्टेडियम के आसपास काफी प्रदूषण फैला हुआ था, जिसके चलते खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर मैदार पर उतारने का फैसला किया.  

स्टेडियम के पास निर्माण कार्य

स्टेडियम के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जिससे हवा में धूल और मिट्टी काफी ज्यादा हो गई थी. इसी धूल से बचने के लिए खिलाड़ियों ने अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना बेहतर समझा. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है, इसलिए यह बात चर्चा का विषय बन गई.

मुंबई की घातक गेंदबाजी

अगर मैच की बात करें तो पहले दिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने खास प्रदर्शन नहीं किया.  हालांकि, ओपनर सनत सांगवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने संयम और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और मुंबई के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. लेकिन उनके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

प्रियांश आर्या और आयुष बडोनी जैसे अहम खिलाड़ी इस समय इंडिया ए के साथ टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसके कारण दिल्ली की बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर नजर आई. नतीजा यह रहा कि दिल्ली की टीम पहली पारी में सिर्फ 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

मोहित अवस्थी ने लिए 5 विकेट

मुंबई की ओर से गेंदबाजी में मोहित अवस्थी ने शानदार प्रदर्शन किया.  उन्होंने दिल्ली के मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम को पूरी तरह से झकझोरते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए.  उनके अलावा तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी ने भी अच्छी गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए. इन गेंदबाजों की बदौलत मुंबई ने दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया.

मुंबई की खराब शुरूआत

वहीं, मुंबई की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही. ओपनर आकाश आनंद सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए थे. आखिरी समय में तुषार देशपांडे को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया, जिन्होंने आखिरी तीन गेंदें खेलकर दिन का खेल समाप्त कराया. इस तरह पहले दिन के बाद मुंबई अभी भी दिल्ली से 208 रन पीछे है. अब दूसरे दिन दिल्ली की टीम की कोशिश होगी कि वह इसी दबाव को बनाए रखे और जल्दी-जल्दी विकेट निकाले.