इंजर्ड प्रतिका रावल को PM मोदी ने खुद खाना किया सर्व, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे 'वाह प्राइम मिनिस्टर'
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली टीम से मुलाकात की. इसके बाद अब उनका प्रतिका रावल को खाना परोसने का वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिल छूने वाला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने चोटिल खिलाड़ी प्रतिका रावल की मदद करके सबका दिल जीत लिया. यह घटना टीम के विश्व कप जीतने के बाद हुई, जब पूरी टीम पीएम के घर पहुंची.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल जीतकर टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मिली.
व्हीलचेयर पर दिखीं प्रतिका रावल
इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर थीं. टूर्नामेंट में वे भारत की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. छह मैचों में उन्होंने 308 रन बनाए. लेकिन सेमीफाइनल से पहले हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह से वे बाहर हो गईं. फाइनल में जीत के बावजूद उन्हें विजेता पदक नहीं मिला, क्योंकि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता दिल
मुलाकात के दौरान जब भोजन परोसा जा रहा था, तो पीएम मोदी ने देखा कि प्रतिका को खाना लेने में दिक्कत हो रही है. वे खुद आगे बढ़े और खिलाड़ी को भोजन परोसने लगे.पीएम ने मुस्कुराते हुए पूछा, "आपको कोई कुछ दे नहीं रहा, क्या पसंद है आपको?" इसके बाद उन्होंने एक डिश प्रतिका की प्लेट में डाली.
प्रतिका ने धन्यवाद कहा लेकिन पीएम ने फिर पूछा, "पसंद आया या नहीं?" यह सवाल उनके केयरिंग नेचर को दिखाता है. इस छोटे से इशारे ने सभी को भावुक कर दिया.
यहां पर देखें पीएम मोदी का वीडियो-
शेफाली वर्मा की शानदार वापसी
प्रतिका की जगह सेमीफाइनल में शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल और फाइनल में कमाल दिखाया. फाइनल में उन्होंने 78 गेंदों पर 87 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए. इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने इसी दम पर पहला महिला विश्व कप जीता.
शेफाली की यह वापसी कमाल की थी. वे पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार वनडे खेल रही थीं. टी20 में उनका फॉर्म अच्छा था, जहां पांच पारियों में 176 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा रहा. इसी साल महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौ पारियों में 304 रन बनाकर उन्होंने औसत 38 का रखा.