IPL 2024, PBKS vs DC: 15 महीने बाद लौटे ऋषभ पंत, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी

IPL 2024, PBKS vs DC:  22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हुआ है. इस सीजन का आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है.

India Daily Live

IPL 2024, PBKS vs DC:  इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का दूसरा मैच शुरू हो गया है. यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है., जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 15 महीने बाद मैदान पर वापसी रहे ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करती दिखेगी. 

सड़क हादसे के चलते पिछला सीजन मिस कनरे वाले पंत फिर से दिल्ली का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. 15 महीने की कड़ी मेहनत, साहस और दृढ़ संकल्प के बाद वो फिर से मैदान पर लौटे हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का  30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. आज वह दिल्ली की कप्तानी करे रहे हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा