'100089 रुपए, फ्लाइट्स के टिकट फ्री', नीरज चोपड़ा गोल्ड जीते तो फैंस को बड़ा इनाम देंगे Rishabh Pant
Rishabh Pant post on Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया और फाइनल के लिए जगह पक्की की है. वो गोल्ड जीतने से एक कदम दूर हैं. इस साल नीरज ने 3 टूर्नामेंट खेले, जिनमें से 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता. खास बात ये है कि 2024 में नीरज ने जितने भी थ्रो लगाए वो 80 पार रहे, इसलिए माना जा रहा है कि वो गोल्ड पर कब्जा कर सकते हैं.
Rishabh Pant post on Neeraj Chopra: इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम है. इन गेम्स में भारत के 117 एथलीट जलवा दिखा रहे हैं. 6 अगस्त को भारत के गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में कमाल करते हुए फाइनल में जगह पक्की है. नीरज ने 89.34 मीटर का थ्रो कर पहले ही प्रयास में फाइनल के धमाकेदार एंट्री की. 8 अगस्त को वो मेडल वाला मैच खेलेंगे. देश को उम्मीद है कि नीरज टोक्यो ओलंपिक की तरह इस बार भी देश को गोल्ड दिलाएं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को लेकर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस को बड़ा इनाम देने का वादा भी किया है.
नीरज के पास इतिहास रचने का मौका
नीरज चोपड़ा के पास इतिहास रचने का मौका है. फाइनल में गोल्ड जीतकर वो बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. इस बार गोल्ड जीतते ही नीरज जैविलन थ्रोअर में लगातार 2 गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. पूरी दुनिया में उनसे पहले 4 ही एथलीट ऐसा कर पाए हैं.