'तीन गेंदों में ही काम तमाम कर दूंगा', अभिषेक शर्मा की कुटाई नहीं भूल पा रहे पाकिस्तानी, अब इस गेंदबाज ने दे डाला चैलेंज
Ihsanullah-Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचा दी. इसके बाद अब पाकिस्तानी गेंदबाज ने उन्हें चैलेंज दिया है और उसका कहना है कि वो अभिषेक को तीन गेंदों में ही ऑउट कर सकता है.
Ihsanullah-Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 हाल ही में समाप्त हुआ है और इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवाद देखने को मिले हैं. हालांकि, सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने अपना बेहतरीन खेला दिखाया और नौवीं बार एशिया की चैंपियंन बनी. इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक चर्चा अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन ठोक डाले.
अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले और दो मैचों में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. शर्मा ने सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई. तो वहीं ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में भी 13 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी. अब इसको देखते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अभिषेक को चुनौती दे डाली है.
इहसानुल्लाह ने दी अभिषेक शर्मा को चुनौती
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है. उन्होंने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया और फिर वे टी20 की रैंकिंग में सबसे अधिक 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. यही नहीं अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में अब उन्हें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने चुनौती दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इहसानुल्लाह कहते हैं कि "यह जो अभिषेक शर्मा है, इसे ऑउट करने के लिए एक ओवर काफी है. अगर मुझे उसके खिलाफ कभी खेलने का मौका मिलता है, तो मुझे लगता है कि एक ओवर ही नहीं बल्कि 3 गेंदें ही काफी हैं और मैं उसे आसानी से ऑउट कर दूंगा."
इहसानुल्लाह का संन्यास
22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन जब उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं चुना गया तो उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया था. हालांकि, संन्यास के कुछ ही घंटों बाद इस खिलाड़ी ने अपना फैसला वापस ले लिया. इहसानुल्लाह ने 14 मैचों में पीएसएल में शिरकत की और 23 विकेट चटाकर सनसनी मचा दी थी लेकिन पिछले कुछ समय से वे टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं.
और पढ़ें
- IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका को हराकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर
- वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! जानें क्या है पूरा मामला
- Women's World Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अफ्रीका से टकराएगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 से लेकर वेदर रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स