Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में गंभीर चोट लग गई. यह हादसा पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में हुआ जब खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एक शॉट खेला. गेंद हवा में ऊँची उठी और बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खड़े रविंद्र ने कैच पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन रोशनी की चकाचौंध के कारण वह गेंद को ठीक से देख नहीं पाए. नतीजतन, गेंद सीधी उनकी आंख के पास जाकर लगी और वह दर्द से जमीन पर गिर पड़े.
गेंद लगते ही रविंद्र की आंख के पास से खून बहने लगा, जिससे पूरा स्टेडियम स्तब्ध रह गया. मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और रविंद्र को उपचार के लाए बाहर ले जाया गया. इस दौरान उनका चेहरा तौलिये से ढका हुआ था और वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे. इस घटना से न्यूजीलैंड की टीम और दर्शक चिंतित हो गए.
A tough moment on the field for Rachin Ravindra as an attempted catch turned into an unfortunate injury. 🤕
Get well soon, Rachin! pic.twitter.com/34dB108tpF— FanCode (@FanCode) February 8, 2025Also Read
- IND vs ENG, 2nd ODI: दूसरे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम? पिच किन गेंदबाजों को करेगी मदद पढ़ें पूरी जानकारी
- IND vs ENG, 2nd ODI: विराट की वापसी, श्रेयस अय्यर होंगे बाहर! जानें दूसरे वनडे मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन
- Freestyle Grand Slam Tour: मैग्नस कार्लसन से हार के बावजूद डी गुकेश नॉकआउट चरण में पहुंचे
हालांकि इस हादसे के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. ग्लेन फिलिप्स की जबरदस्त बल्लेबाजी और मिचेल सैंटनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत दर्ज की.
ग्लेन फिलिप्स ने 106 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के और छह चौके शामिल थे. उनके अलावा डेरिल मिशेल (81) और केन विलियमसन (58) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 330/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवरों में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मिशेल सैंटनर ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई.
हालांकि न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन रचिन रविंद्र की चोट टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. अब यह देखना होगा कि वह कितनी जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाते हैं क्योंकि इस सीरीज की समाप्ति के तुरंत बाद कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.