PAK vs BAN: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी क्यों नहीं हो रही सर्जरी? मोहसिन नकवी ने बता दी अलसी वजह
PAK vs BAN: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी का गुस्सा फूटा है. उन्होंने टीम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं. पीसीबी चीफ ने कहा मैं पाकिस्तान क्रिकेट में समस्याओं को ठीक करूंगा. और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव होने वाले हैं.
PAK vs BAN: अपने ही घर में शर्मनाक हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम चर्चा में है. बांग्लादेश ने उसे 10 विकेट से मात दी है. पाकिस्तान के घर में बांग्लादेश की यह पहली जीत है. इस शर्मनाक हार के बाद शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि अब बड़ी सर्जरी होने वाली है.
मोहसिन नकवी ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान टीम के सेटअप में गहराई नहीं है. बेंच स्ट्रेंथ कमजोर है. टैलेंट पूल की कमी है. टीम में सर्जरी की बात को प्वांआउट करते हुए नकवी ने कहा खराब प्रदर्शन करने वाले सदस्यों की जगह लेने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं है. ये समस्या दूर करने के लिए नकवी ने चैंपियंस कप शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए 5 मेंटॉर भी घोषित कर दिए हैं. इस टूर्नामेंट के जरिए पाकिस्तान अब नए खिलाड़ियों की तलाश करेगा.
सर्जरी के लिए खिलाड़ियों का विकल्प नहीं
दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. तब मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम में मेजर सर्जरी की जरूरत है. हालांकि अब तक कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा. अब इसी बात को लेकर उन्होंने कहा समस्या यह है कि चयन समिति के पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कोई पूल नहीं है. मैने सर्जरी की बात इसलिए की, क्योंकि हमें अपनी समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है, लेकिन जब हम देखते हैं कि उन्हें कैसे हल किया जाए तो हमारे पास कोई ठोस डाया या खिलाड़ी पूल नहीं है. जिसका फायदा महें मिल सके. पूरा सिस्मट गड़बड़ था.
चैंपियंस कप से खिलाड़ी तलाश करेगा पाकिस्तान
चैंपियंस कप के बारे में बात करते हुए नकवी ने कहा इस टूर्नामेंट के जरिए बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आएंगी. हमारे पास रिकॉर्ड होंगे, जिनकी मदद से सर्जरी होगी. उन्होंने बताया कि चैंपियंस कप से फ्यूचर में चयन के लिए बेहतर आंकड़े उपलब्ध होंगे. यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाए. हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा.
रावलपिंडी टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में पाकिसतान को 10 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बना दिए, फिर दूसरी पारी में पाकिस्तान को 55.5 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया. फिर 30 रन का टारगेट चेज करके मैच जीता और इतिहास रच दिया.