'तमिलनाडु के लोगों ने भ्रष्ट DMK को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है', चेन्नई में जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने DMK को दो बार पूर्ण बहुमत दिया लेकिन इन्होंने तमिलनाडु की जनता का भरोसा तोड़ा.
इस साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने वाले है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार तमिलनाडु की जनता ने भ्रष्ट डीएमके सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.
DMK नहीं CMC सरकार कह रहे हैं लोग
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके ने वादे ढेर सारे किए लेकिन काम जीरो रहा. उन्होंने आगे कहा कि अब लोग डीएमके सरकार को सीएमसी सरकार कह रहे हैं जिसका मतलब होता है करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार.
पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में फिलहाल ऐसी सरकार है जिसे लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई मतलब नहीं. डीएमके सरकार केवल एक ही परिवार द्वारा संचालित हो रही है. अगर कोई पार्टी में उभरना चाहता है तो उसके पास केवल तीन से चार रास्ते हैं: परिवारवाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं को गाली देना और संस्कृति को गाली देना. ऐसा कहकर पीएम मोदी ने स्टालिन के बेटे उदयनिधी स्टालिन और उनके सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने आरोप लगाया कि एससी/एसटी और अन्य वंचित समूहों के नाम पर उनकी सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है. किसानों और मछुआरों के उत्थान का वादा करते हुए पीएम ने कहा कि स्टालिन सरकार में ड्रग और शराब माफिया खूब फल-फूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीएमके ने ड्रग माफियाओं के साथ हाथ मिला रखा है. एनडीए को डाला गया आपका एक-एक वोट तमिलनाडु को ड्रग्स के खतरे से मुक्त करेगा.
लोगों से डबल इंजन सरकार को वोट डालने की अपील करते हुए पीएम ने कहा कि एनडीए की केंद्र और राज्य दोनों में सरकार है, इससे निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलती है.
2-3 महीने में होने हैं चुनाव
तमिलनाडु में 2 से 3 महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने तमिलनाडु में मदुरंथकम के पास एनडीए की पहली राजनीतिक रैली की. बता दें कि तमिलनाडु में AIADMK एनडीए का नेतृत्व करती है.
अब तक राज्य में सरकार नहीं बना पाई है बीजेपी
वर्तमान में तमिलनाडु में डीएमके की सरकार है और एमके स्टालिन मुख्यमंत्री हैं. एनडीए 2026 में तमिलनाडु में सरकार बनाने की पूरी जोर आजमाइश कर रही है. बीजेपी तमिलनाडु में अभी तक एक भी बार सरकार नहीं बना सकी है और राज्य की सत्ता में मुख्य रूप से द्रविड़ पार्टियां डीएमके और एआईएडीएमके ही हावी रही हैं.