menu-icon
India Daily

राशिद खान या कुलदीप यादव नहीं! माइक हेसन ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को बताया दुनिया का नंबर वन स्पिनर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन ने दुनिया के बेस्ट स्पिनर का नाम बताया है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि उन्होंने कुलदीप यादव या फिर राशिद खान का नाम नहीं लिया है.

Kuldeep Yadav Rashid Khan
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने न तो राशिद खान और न ही कुलदीप यादव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया बल्कि अपनी टीम के एक खिलाड़ी को यह तमगा दिया. 

भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. उनके 4/7 के आंकड़े एशिया कप टी20 इतिहास में दूसरे सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन हैं. कुलदीप को दुनिया के टॉप स्पिनरों में गिना जाता है लेकिन माइक हेसन की राय कुछ और है.

माइक हेसन का चौंकाने वाला दावा

पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने ओमान के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के मोहम्मद नवाज दुनिया के नंबर वन स्पिनर हैं. हेसन ने दावा किया कि पिछले छह महीनों में नवाज़ ने अपनी गेंदबाजी से यह स्थान हासिल किया है. हालांकि, आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में नवाज़ 30वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के ही सूफियान मुकीम 15वें स्थान पर हैं.

हेसन ने कहा, "हमारी टीम में पांच स्पिनर हैं और मोहम्मद नवाज इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. पिछले छह महीनों से उनकी रैंकिंग इसकी गवाही देती है. इसके अलावा हमारे पास अबरार अहमद और सूफियान मुकीम जैसे गेंदबाज़ भी हैं. सैम अयूब दुनिया के टॉप 10 ऑलराउंडरों में शामिल हैं और सलमान अली आगा टेस्ट क्रिकेट में हमारा स्पिनर है."

भारत के खिलाफ चुनौती

हेसन ने भारत को एक मजबूत और आत्मविश्वास से भरी टीम बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत को हराना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. हेसन ने कहा, "भारत एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरी टीम है और यह उनकी हाल की जीत से साफ है. हमारा ध्यान अपनी टीम को बेहतर बनाने पर है. हम ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे. हमें पता है कि भारत के खिलाफ मैच कितना बड़ा है और हम इसके लिए तैयार हैं."