Ashes 2025: नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया बड़ा कारनामा, तोड़ डाला ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिखाया. उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अब लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न हैं.
रिकॉर्ड तोड़ने का रोमांचक पल
मैच के दूसरे दिन जब लियोन को गेंद सौंपी गई, तब इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में थी. हालांकि, लियोन ने अपने पहले ही ओवर में कमाल दिखाया. पहले उन्होंने ओली पोप को मिडविकेट पर कैच आउट कराया, जिससे उनके विकेटों की संख्या 563 हो गई और वे मैक्ग्रा के बराबर आ गए.
इसके सिर्फ तीन गेंद बाद ही लियोन ने बेन डकेट को एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. इस विकेट के साथ उनके टेस्ट विकेट 564 हो गए और उन्होंने मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया.
यहां पर देखें वीडियो-
ग्लेन मैक्ग्रा कमेंट्री बॉक्स में थे मौजूद
खास बात यह रही कि इस समय ग्लेन मैक्ग्रा खुद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. जब लियोन ने रिकॉर्ड तोड़ा तो मैक्ग्रा ने मजाक में गुस्सा दिखाते हुए कुर्सी उठाई और साथी कमेंटेटर की तरफ फेंकने का नाटक किया. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मैक्ग्रा ने बाद में कहा कि लियोन इस उपलब्धि के हकदार हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लियोन की नई जगह
इस उपलब्धि के साथ नाथन लियोन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ ये दिग्गज हैं
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 704 विकेट
- अनिल कुंबले (भारत) - 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 विकेट
लियोन टॉप-5 में पहुंचने से अभी दूर हैं लेकिन अगर वे कुछ और सीरीज खेलते रहे तो अनिल कुंबले और स्टुअर्ट ब्रॉड के रिकॉर्ड को जरूर पार कर सकते हैं. 38 साल की उम्र में भी लियोन का फॉर्म कमाल का है और वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज बने हुए हैं.
और पढ़ें
- 'गेहूं बेच कर टिकट लिया था...,' लखनऊ टी20 मैच रद्द होने के बाद फैंस ने BCCI को जमकर निकाला अपना गुस्सा
- IND vs SA: गेंद फेंकना तो दूर टॉस भी नहीं हो पाया, लखनऊ में कोहरे की वजह से चौथा टी20 रद्द
- IND vs SA: संजू सैमसन के लिए नया साल बना आपदा में अवसर, गिल की चोट ने टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर दी पक्की!