Morne Morkel Leave Indian Camp: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि एक दिग्गज ने टीम का साथ छोड़ दिया है और अब वो अपने घर वापस लौट गया है. मेन इन ब्लू चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है और टीम के लिए इसका असर टूर्नामेंट पर भी पड़ सकता है.
दरअसल, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का निधन हो गया है और इसी वजह से मोर्केल ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि भारत के पास अनुभवहीन तेज गेंदबाजी का विकल्प है. हालांकि, बाकी सभी कोचिंग स्टाफ टीम के साथ मौजूद हैं और वे भारतीय खिलाड़ियों को गाइड करते हुए नजर आने वाले हैं.
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का निधन हो गया है और इस वजह से वे टीम इंडिया का साथ छोड़कर अपने स्वदेश साउथ अफ्रीका वापस लौट गए हैं. हालांकि, वे कब तक वापसी करने वाले हैं, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मोर्केल शायद ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ जुड़ेंगे.
ऐसे में भारत को अब बिना गेंदबाजी कोच के पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेलना पड़ सकता है. ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम के पास मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं है, जिसकी टीम के लिए कमी खल सकती है. हालांकि, उनके वापस टीम के जुड़ने को लेकर कोई भी आधिकारिक जनकारी सामने नहीं आई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड दुबई पहुंच चुका है और भारत के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं. मेन इन ब्लू को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि उनका 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से सामना होना है.