'पाकिस्तान भी हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है...', भारतीय क्रिकेट टीम के रुख पर बौखलाए मोहसिन नकवी
भारतीय टीम के कदम पर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई है. पीसीबी के चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत के इस रवैये पर प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही भावनात्मक और तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में यह तनाव और भी बढ़ता नजर आ रहा है. अब यह मामला सिर्फ सीनियर टीमों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच भी साफ दिखाई देने लगा है. हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और नोकझोंक देखने को मिली, जिसने इस विवाद को और गहरा कर दिया.
मोहसिन नकवी ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले की शुरुआत हाथ मिलाने को लेकर हुए फैसलों से हुई. एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों के साथ हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया. सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीडितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये हाथ नहीं मिलाया था. इस कदम पर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई है. पीसीबी के चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत के इस रवैये पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
'पाकिस्तान भी हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है'
मोहसिन नकवी ने कहा कि अगर भारत खेल भावना का सम्मान नहीं करना चाहता, तो पाकिस्तान भी हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है. उनका कहना है कि सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए, लेकिन भारतीय टीम बार-बार खेल भावना का उल्लंघन कर रही है.
भारत का बड़ा फैसला
आपको बता दें कि सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था.उस समय भारतीय खिलाड़ियों ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया था.
पाकिस्तान की मांग को आईसीसी ने किया इग्नोर
इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की थी, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को नहीं माना.इसके बाद पाकिस्तान की ओर से यहां तक कहा गया कि वह एशिया कप का बहिष्कार भी कर सकता है.हालांकि, ऐसा कोई ठोस कदम बाद में नहीं उठाया गया.अंडर-19 एशिया कप में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे.भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी से हाथ नहीं मिलाया.यहां तक कि मोहसिन नकवी से पुरस्कार लेने से भी भारतीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया.
'कुछ फैसले खेल भावना से ऊपर होते हैं'
एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी भी मोहसिन नकवी के हाथों लेने से मना कर दिया, क्योंकि वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं.भारतीय कप्तान और बीसीसीआई का साफ कहना है कि कुछ फैसले खेल भावना से ऊपर होते हैं और वे अपने रुख पर कायम हैं.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अंडर-19 टीम के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में भी मोहसिन नकवी ने भारत के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई.
और पढ़ें
- उस्मान हादी हत्याकांड में नया मोड़, मेघालय सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्धों के भारत में घुसने के बांग्लादेश के दावों को खारिज किया
- 'रूस अपने लक्ष्य सैन्य ताकत से हासिल करेगा...', ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले पुतिन ने दे डाली खुली धमकी
- IND W vs SL W, 4th T20I: स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिताली राज के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को किया ध्वस्त