menu-icon
India Daily

'मेरी बहना', मोहम्मद सिराज के साथ खूबसूरत हिरोइन ने शेयर की फोटो, फैंस ने समझा कुछ और, DSP ने बहन बोल कर दिया क्लियर

Mohammed Siraj and Zanai Bhonsle: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और गायिका जनाई भोसले ने डेटिंग की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. जनाई भोसले ने सिराज के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mohammed Siraj Dating Rumours with Zanai Bhonsle Story With Quirky Remark Bhai Behan
Courtesy: Social Media

Mohammed Siraj and  Zanai Bhonsle: सोशल मीडिया पर एक नई हलचल उस समय शुरू हुई जब अभिनेत्री और गायिका जनाई भोसले ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में अपना 23वां जन्मदिन मनाया. इस शानदार पार्टी में कई प्रमुख मेहमान शामिल हुए थे, लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींच लिया. तस्वीर में जनाई भोसले और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज एक साथ नजर आ रहे थे, जिससे प्रशंसकों ने यह सवाल उठाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि, जनाई भोसले और सिराज ने पहले ही क्लियर कर दिया था.

जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मोहम्मद सिराज के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या ये दोनों एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं. हालांकि, इन अफवाहों को जल्दी ही दोनों ने नकारा कर दिया.

इंस्टाग्राम फोटो ने मचाई सनसनी

जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे भाई". इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपनी स्टोरी पर उसी तस्वीर को दोबारा साझा किया और लिखा, "मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं. जैसे मैं लाऊं चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में." इस पोस्ट से यह स्पष्ट हो गया कि दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है, न कि कोई रोमांटिक संबंध.

मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर में बदलाव

जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज ने अफवाहों का खंडन किया, वहीं उनके क्रिकेट करियर में भी कुछ बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद सिराज को 2025 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली.

सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. उन्हें इस टीम ने ₹12.25 करोड़ में खरीदा है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया था.