IPL 2025 से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को मिला बड़ा सम्मान, श्रेयस, सूर्या और रहाणे की लिस्ट में हुए शामिल
Prithvi Shaw: टी-20 लीग मुंबई के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इसमें लगातार टीम से बहर चल रहे पृथ्वी शॉ को आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2025 का ऑक्शन निराशाजनक रहा लेकिन अब उन्हें एक बड़ा सम्मान मिला है. टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए उन्हें 8 आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में उनके साथ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज भी हैं.
26 मई से 8 जून तक चलने वाली इस लीग में पृथ्वी के अलावा शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान भी आइकन खिलाड़ी होंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से शॉ के बल्ले से रन नहीं निकले हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें इसमें शामिल किया गया है.
पृथ्वी शॉ का उतार-चढ़ाव भरा रहा है करियर
25 साल के पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, और ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. कई फैंस को लगता था कि चेन्नई सुपर किंग्स में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पृथ्वी फिट हो सकते थे लेकिन सीएसके ने युवा आयुष म्हात्रे को चुना. हालांकि, पृथ्वी ने पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 9 मैचों में 197 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में मदद की.
टी20 मुंबई लीग में आइकन खिलाड़ी
6 साल बाद वापसी कर रही टी20 मुंबई लीग में पृथ्वी शॉ को आइकन खिलाड़ी बनाया गया है. उनके साथ इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 9 मैचों में 288 रन बना चुके हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 9 मैचों में 271 रन बनाकर टॉप पर हैं.
टी20 मुंबई लीग 2025 के आइकन खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, सरफराज खान.
Also Read
- वीवीएस लक्ष्मण के सामने रोए थे वैभव सूर्यवंशी और फिर बदल गई किस्मत! जानें कैसे पूर्व क्रिकेटर ने 14 साल के खिलाड़ी को बनाया स्टार
- IPL 2025, DC vs KKR: दिल्ली-कोलकाता मुकाबले में बारिश का खतरा! पिच से पेसर्स का स्विंग या स्पिनर्स का दिखेगा जादू? जानें सभी डिटेल्स
- 'मां 3 घंटे सोती थीं, पिता ने नौकरी छोड़ दी', वैभव सूर्यवशी ने सुनाई संघर्ष की कहानी