ग्रैंड स्लैम में 21 सालों बाद दिखा ऐसा नजारा, बिना खेले ही खिलाड़ी को सेमीफाइनल में मिली एंट्री
US Open 2025: यूएस ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 21 सालों बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है. दरअसल, एक खिलाड़ी को क्वार्टरफाइनल मैच खेले बिना ही सेमीफाइनल मैच में एंट्री मिल गई है.
US Open 2025: यूएस ओपन 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और इस बार महिला सिंगल्स में 21 साल बाद एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने टेनिस प्रेमियों को हैरान कर दिया. मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका को क्वार्टर फाइनल में एक भी शॉट खेले बिना सेमीफाइनल में जगह मिल गई.
सबालेंका की प्रतिद्वंद्वी मार्केटा वोंद्रोसोवा चोट के कारण मैच से हट गईं, जिसके चलते सबालेंका को वॉकओवर मिला. यह ग्रैंड स्लैम इतिहास में तीसरा मौका है जब किसी महिला खिलाड़ी को सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला और यूएस ओपन में यह पहली बार हुआ.
वोंद्रोसोवा की शानदार शुरुआत
चेक रिपब्लिक की 26 वर्षीय खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने यूएस ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में जैस्मीन पाओलिनी और एलेना रयबाकिना जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन क्वार्टर फाइनल से एक दिन पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोंद्रोसोवा ने कोर्ट पर उतरने की पूरी कोशिश की लेकिन वॉर्म-अप के दौरान घुटने में तेज दर्द के कारण उन्होंने हटने का फैसला लिया. इस फैसले के बाद वह भावुक नजर आईं और उन्होंने कहा, “मैं कोर्ट पर उतरना चाहती थी लेकिन दर्द ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया. डॉक्टर की सलाह पर मैंने यह कठिन निर्णय लिया.”
ग्रैंड स्लैम में वॉकओवर का दुर्लभ इतिहास
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में वॉकओवर मिलना बेहद दुर्लभ है. इससे पहले केवल दो बार ऐसा हुआ था. ऑस्ट्रेलियन ओपन में 1992 में अरांत्क्सा सांचेज विकारियो और 2004 में फैबियोला जुलुआगा को वॉकओवर मिला था. अब आर्यना सबालेंका इस विशेष सूची में तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. यूएस ओपन के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी को सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला.
सेमीफाइनल में सबालेंका का अगला मुकाबला
वॉकओवर के बाद अब सबालेंका 5 सितंबर को सेमीफाइनल में अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. सबालेंका, जो अपनी आक्रामक खेल शैली के लिए जानी जाती हैं. इस मौके को भुनाकर फाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी.
और पढ़ें
- विराट कोहली के लिए BCCI ने बदला अपना नियम! रोहित-गिल से लेकर बुमराह तक को नहीं मिली थी कोई छूट
- ENG vs SA: रयान रिकेल्टन ने दिखाई 'चीते जैसी फुर्ती', वीडियो में देखें कैसे डाइव लगाकर एक हाथ से लपका हैरान करने वाला कैच
- Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं! एशिया कप में भारत को किस टीम से है खतरा, इरफान पठान ने बताया नाम