मारिजाने कैप ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका महिला टीम की सबसे ज्यादा ODI खेलने वाली खिलाड़ी बनीं

35 वर्षीय मारिजाने कैप के इंटरनेशनल करियर का ये 155वां ODI मुकाबला है और इसी के साथ अब वो साउथ अफ्रीका वुमेंस के लिए सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

Marizanne Kapp: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है. अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने इतिहास रच दिया है.  न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर क्रिकेट स्टेडियम में उतरते ही कैप ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 155वां वनडे मैच खेला, जो उन्हें साउथ अफ्रीका की सबसे अधिक ODI मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बना गई.  इस उपलब्धि से उन्होंने अपनी पूर्व टीम साथी मिग्नॉन डु प्रीज़ का 154 मैचों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.

35 वर्षीय मारिजाने कैप के इंटरनेशनल करियर का ये 155वां ODI मुकाबला है और इसी के साथ अब वो साउथ अफ्रीका वुमेंस के लिए सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं. डु प्रीज़, जो साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं, ने 2011 से 2016 तक टीम की कमान संभाली थी और 46 ODI में नेतृत्व किया था. कैप ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगी.

कैप का शानदार सफर: 2009 से अब तक की कहानी

मारिजाने कैप का अंतरराष्ट्रीय सफर 2009 महिला वर्ल्ड कप से शुरू हुआ, जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया. उस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कैप ने धीरे-धीरे अपनी छाप छोड़ी. 2013 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कटक में खेली गई 102* नॉट आउट पारी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की सर्वोच्च स्कोरर बना दिया.

कैप न केवल बल्लेबाजी में मजबूत हैं, बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अजेय हैं. उनके नाम ODI में 109 विकेट हैं, औसत 24.11 के साथ, और 1708 रन 26.68 की औसत से. 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 100वां ODI खेलते हुए वे साउथ अफ्रीका की तीसरी महिला बनीं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया डु प्रीज़ और त्रिशा चेटी के बाद.