13 दिसबंर को कोलकाता बनेगा खास लम्हों का गवाह, शाहरुख खान ने फैंस को दिया 'मेस्सी मैसेज' ने बड़ा हिंट

13 दिसबंर को कोलकाता शाहरुख खान कोलकाता में नजर आएंगे. उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से दी. 13 तारीख को फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी भारत के दौरे पर आ रहे हैं, जिनके स्वागत में किंग खान खुद स्टेडियम में मौजूद होंगे.

@TeamSRKWarriors X Account
Meenu Singh

कोलकाता: भारत के सुपरस्टार शाह रुख खान अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से शाह रुख खान अपने ट्वीट के कारण फैंस के बीच सुर्खियों में आ गए हैं. शाहरुख खान ने फैंस को 'मेस्सी मैसेज' ने बड़ा हिंट दिया.

दरअसल, किंग खान ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि वह 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में रहेंगे। 13 दिसंबर को फुटबॉल के बादशाह लियोनेल मेस्सी भारत आ रहे हैं. जिनके स्वागत में शाहरुख खान खुद कोलकाता के मैदान पर मौजूद होंगे। 

किंग खान ने किया ट्वीट 

किंग खान ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी है कि वह 13 दिसंबर को खुद मेस्सी के GOAT Tour of India के दौरान उनके स्वागत के लिए साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचेंगे. 

शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि,'इस बार वह केकेआर वाले  मूड में नहीं हैं. बस वह चाहते हैं कि 13 तारीख की राइड पूरी तरह से 'मेस्सी' स्टाइल की होगी।' उन्होंने आगे यह सुनिश्चित किया कि वह 13 तारीख को साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.'

चार शहरों का दौरा करेंगे मेसी 

बता दें फुटबॉल के बादशाह लियोनेल मेस्सी का यह दौरा चार शहरों का रहेगा। वह 13 तारीख को भारत की सरजमीं पर कदम रखेंगे। वह पहला दौरा कोलकाता का करेंगे उसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई होते हुए 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वहां पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मेस्सी से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें मेस्सी लगभग 14  सालों बाद भारत आ रहे हैं।