Virat Kohli: बतौर टेस्ट कप्तान साउथ अफ्रीका में रोहित, धोनी से अधिक कामयाब रहे कोहली
Virat Kohli as Test captain in South Africa: अफ्रीकी सरजमीं पर भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ थे. जिनकी कप्तानी में भारत को साल 2006 में जीत मिली थी.
Virat Kohli as Test captain in South Africa: हाल ही में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को केप टाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी. इसकी वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. वहीं साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच भारत को पारी और 32 रनों से हराया था. यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मिली. हालांकि अफ्रीकी जमीन पर भारत को पहली बार टेस्ट में जीत दिलाने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ थे.
अभी तक 5 मैच ही जीत सका है भारत
अभी तक साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम महज 5 टेस्ट मैच ही जीत पाई है जबकि भारत ने साउथ अफ्रीका से कुल 25 मैच खेले हैं. जिसमें से 13 मुकाबलों में भारत को हार मिली है. पहली बार भारतीय टीम को अफ्रीकी सरजमीं पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2006 में जीत मिली थी.
धोनी, रोहित और द्रविड़ से आगे हैं कोहली
वहीं अफ्रीकी सरजमीं पर भारत के जीत की बात करें तो राहुल द्रविड़ की कप्तानी में एक मैच में जीत मिली. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत को साल 2010 में जीत मिली थी. वहीं विराट कोहली के कप्तान रहते भारत को 2 टेस्ट मैच में जीत मिली. यानी विराट भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान रहे हैं जिनके कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली है.
रोहित की कप्तानी में केप टाउन में पहली बार मिली जीत
रोहित की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को केप टाउन पहली बार हराया है. रोहित ऐसे पहले टेस्ट कप्तान बने हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. वहीं केप टाउन में टेस्ट जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई है.