menu-icon
India Daily

कोहली का औसत 19.33 था, बेंच पर नहीं बिठाया... बाबर आजम को मिला टीममेट का साथ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके टीममेट का सपोर्ट मिला है. बाबर को बाहर किए जाने पर फखर जमान  ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर फखर ने 2020 और 2022 के बीच लंबे समय तक खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के साथ भारत के व्यवहार की तुलना की.

auth-image
Gyanendra Sharma
babar azam
Courtesy: Twitter

इंग्लैड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज की दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाबर आजम को बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे उनके खराब फॉर्म को वजह बताया जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि बाबर, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को आराम दिया गया है, पहले की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि खराब प्रदर्शन के कारण बाबर को बाहर किया जाएगा.

पाकिस्तान के इस शानदार बल्लेबाज़ को सभी प्रारूपों में खास तौर पर टेस्ट में खराब दौर से गुजरना पड़ रहा है, जहा वह अपनी पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ़ हाल ही में हुए मैच में बाबर का संघर्ष जारी रहा.  मुल्तान की सपाट पिच पर गेंदबाज़ों ने उनके बाहरी और अंदरूनी दोनों किनारों को चुनौती दी और उन्हें आउट कर दिया. कुल मिलाकर पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद उन्हें पारी की हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम को 500 रन का आंकड़ा पार करने के बाद ऐसी हार का सामना करना पड़ा है.

बाबर को मिला फखर जमान का साथ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके टीममेट का सपोर्ट मिला है. बाबर को बाहर किए जाने पर फखर जमान  ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर फखर ने 2020 और 2022 के बीच लंबे समय तक खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के साथ भारत के व्यवहार की तुलना की.  उन्होंने बताया कि कोहली के खराब दौर के बावजूद, जहां उनका औसत लगातार तीन साल 30 से नीचे रहा, भारत ने कभी भी अपने स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया.

फखर जमान ने कहा कि 19.33, 28.21 और 26.50 का औसत से रन बनाने के बाद भी विराट कोहली को बेंच पर नहीं विठाया गया था. अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज को दरकिनार करने पर विचार कर रहे हैं, जो यकीनन पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है, तो इससे टीम में गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है.

शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी किया ड्रॉप

बाबर के अलावा, पीसीबी ने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम में नहीं रखा है, दोनों ही हाल के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में विफल रहे. चोट से उबर रहे शाहीन और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले नसीम को आराम दिया गया है. कलाई के स्पिनर अबरार अहमद को भी डेंगू बुखार से उबरने के कारण टीम से बाहर रखा गया है. इन चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम, मोहम्मद अली और साजिद खान जैसे अनुभवी और नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.