menu-icon
India Daily

करुण नायर का 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट एक्ट', चोटिल क्रिस वोक्स के लिए किया कुछ ऐसा कि फैंस हो गए कायल

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पिछले कुछ मैचों में 'क्रिकेट भावना' पर खूब चर्चा के बाद भारत के करुण नायर ने दिखाया कि क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' क्यों कहा जाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
karun nair
Courtesy: Social Media

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पिछले कुछ मैचों में 'क्रिकेट भावना' पर खूब चर्चा के बाद भारत के करुण नायर ने दिखाया कि क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' क्यों कहा जाता है. केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन, भारत के करुण नायर ने चौथा रन लेने से इनकार कर दिया क्योंकि अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स एक चौका बचाने की कोशिश में अपने कंधे में चोट लगा बैठे थे. तीन रन लेने के बाद नायर के पास चौथा रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपने साथी वाशिंगटन सुंदर को ऐसा न करने का इशारा किया .

नायर के इस कदम की सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने सराहना की, तथा कुछ ने तो यह भी बताया कि 'क्रिकेट की सच्ची भावना' का क्या मतलब है.फील्डिंग करते समय, वोक्स मिड-ऑफ से बाउंड्री की ओर एक गेंद का पीछा कर रहे थे और खुद को संभालने की कोशिश करते हुए उनका बायां हाथ नम आउटफील्ड पर फिसल गया. उनका बायां कंधा बुरी तरह से ज़मीन पर गिर गया और दर्द से उसे जकड़ लिया. तुरंत चिकित्सा सहायता के बाद वह अपने स्वेटर को अस्थायी स्लिंग की तरह इस्तेमाल करते हुए मैदान से बाहर चले गए.

वोक्स आखिरी टेस्ट से बाहर

वोक्स की चोट की बात करें तो यह अनुभवी तेज गेंदबाज आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. वोक्स इंग्लैंड के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने सीरीज की शुरुआत से अब तक हर मैच में हिस्सा लिया है. हालांकि, गुरुवार को उनका अभियान बेहद खराब तरीके से समाप्त हो गया. 

इस सीरीज में वोक्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उन्होंने 52.18 की खराब औसत से 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/84 रहा है.