SL vs NZ Test: 8 मैचों में 5 शतक...इस बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई तबाही, रचा इतिहास

Kamindu mendis: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट चल रहा है. आज खेल का दूसरा दिन है. दूसरे दिन  कामिंडू मेंडिस ने सेंचुरी पूरी की.

Twitter
India Daily Live

Kamuindu mendis: श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज कमिंडु मेंडिस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक ठोक क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. 8 टेस्ट मैचों में उनका यह 5वां शतक है. उन्होंने फिफ्टी पूरी करते ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार 8 बार 50 प्लस स्कोर करके का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. अब दूसरे दिन इसी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इसे शतक में तब्दील करके इतिहास रचा है. खबर लिखे जाने तक मेंडिस 163 गेंदों पर 112 रन पर नाबाद हैं.

कमिंडु मेंडिस ने रचा इतिहास

2000 के बाद कमिंडु मेंडिस शुरुआत 8 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बन गए हैं, जबकि इस साल सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर आ गए हैं.



2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक

  1. कमिंडु मेंडिस (श्रीलंका)- 12 पारियों 5 शतक
  2. जो रूट (इंग्लैंड) - 20 इनिंग में 4 शतक
  3. ओली पोप (इंग्लैंड)- 20 पारियों में 3 शतक
  4. शुभमन गिल (भारत)- 13 पारियों में 3 सेंचुरी
  5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 10 पारियों में 3 शतक

8 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बने

कामिंडू मेंडिस ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 2000 के बाद वो पहले 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 4 शतक जमाए थे.

2000 के बाद से पहले 8 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा शतक

5 – कामिंडू मेंडिस
4 – हैरी ब्रूक
3 – यशस्वी जायसवाल
3 – मयंक अग्रवाल
3 – चेतेश्वर पुजारा