JioHotstar पर अब नहीं देख पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने बताई पूरी सच्चाई
पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रहीं थी कि जियोहॉटस्टार आईसीसी के साथ अपना करार खत्म कर रहा है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर आईसीसी ने बयान जारी किया है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर एक अफवाह जोरों पर थी कि जियोहॉटस्टार ने ICC के साथ अपना ब्रॉडकास्ट डील तोड़ दिया है.
सबसे बड़ा डर ये था कि 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में अब जियोहॉटस्टार पर नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि, अब ICC और जियोस्टार ने खुद सामने आकर पूरी सच्चाई बता दी है.
अफवाह कहां से शुरू हुई?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियोस्टार को भारी नुकसान हो रहा है इसलिए कंपनी ने ICC को बता दिया है कि वो चार साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाकी दो साल पूरे नहीं करेगी. इन खबरों में यहां तक लिखा गया कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण खतरे में पड़ गया है. इन रिपोर्ट्स के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे.
ICC और जियोहॉटस्टार का संयुक्त बयान
अब दोनों संस्थाओं ने मिलकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि ये सारी खबरें गलत हैं. बयान में लिखा है 'हालिया मीडिया रिपोर्ट्स ICC और जियोस्टार के बीच हुए समझौते की सही स्थिति नहीं दिखातीं.'
इसमें आगे कहा गया कि 'दोनों के बीच मौजूदा करार पूरी तरह लागू है और जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है. यह कहना कि जियोहॉटस्टार ने करार से पीछे हटने का फैसला किया है बिल्कुल गलत है.'
2026 टी20 वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं
बयान में आगे कहा गया है कि जियोहॉटस्टार अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पूरी ईमानदारी से पालन करेगा. 2026 में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप समेत सभी आगामी ICC टूर्नामेंट्स की तैयारी बिल्कुल प्लान के मुताबिक चल रही है. दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या दूसरे पार्टनर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कितने साल का है कॉन्ट्रैक्ट?
2024 से 2027 तक के चार साल के लिए ICC ने जियोस्टार के साथ करीब 3 अरब डॉलर (लगभग 25 हजार करोड़ रुपये) का डील साइन किया था. इस डील के तहत हर साल भारत में एक बड़ा ICC टूर्नामेंट जियोहॉटस्टार और स्पोर्ट्स18 चैनल पर दिखाया जाना है.
2025 में ही चैंपियंस ट्रॉफी और महिला वर्ल्ड कप भी जियोस्टार पर दिखाए गए थे. अब 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी इसी डील के तहत दिखेगा.