जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से होंगे बाहर! जानें BCCI क्यों लेगा ऐसा फैसला
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. वर्क लोड मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज में बड़ा बदलाव होने वाला है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं.
बीसीसीआई का यह फैसला खिलाड़ियों की फिटनेस और आने वाले बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है. फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वजह से बुमराह-हार्दिक को वनडे से आराम दिया जा सकता है.
क्यों लिया जा रहा है यह फैसला?
बीसीसीआई खिलाड़ियों के वर्कलोड को बहुत संभालकर मैनेज कर रहा है. साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम चाहती है कि उसके मुख्य खिलाड़ी पूरी तरह फिट और तरोताजा रहें.
बुमराह और पांड्या दोनों ही सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों चोटों से जूझते रहे हैं. इसलिए वनडे सीरीज में उन्हें आराम देकर टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है.
बुमराह-हार्दिक के साथ BCCI नहीं लेना चाहती जोखिम
बुमराह लंबे समय से सभी फॉर्मेट में भारत की गेंदबाजी की रीढ़ हैं. उनकी वर्कलोड पर टीम मैनेजमेंट हमेशा नजर रखता है. वहीं हार्दिक पांड्या अब सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट खेलते हैं और उनकी फिटनेस भी पिछले साल से चुनौती बनी हुई है. इस वजह से वनडे में उन्हें जोखिम नहीं लेना चाहते.
टी20 सीरीज में वापसी संभव
खबर यह भी है कि दोनों खिलाड़ी वनडे के बाद होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम में वापस आ सकते हैं. टी20 फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस है क्योंकि वर्ल्ड कप इसी फॉर्मेट का है. इस सीरीज से टीम अपनी बेस्ट कॉम्बिनेशन तैयार करेगी.
सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे - 11 जनवरी, वडोदरा
- दूसरा वनडे - 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे - 18 जनवरी, इंदौर
इसके बाद टी20 सीरीज नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी.अन्य बदलाव और विकेटकीपर की भूमिकारिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ऋषभ पंत वनडे सीरीज में नहीं खेल सकते. उनकी जगह ईशान किशन या जितेश शर्मा विकेटकीपिंग करेंगे. वनडे टीम की घोषणा जल्द ही 4 या 5 जनवरी के आसपास हो सकती है.
हार्दिक का घरेलू क्रिकेट में खेलना
हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से बाहर रहने पर बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं. बीसीसीआई के नियम के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. इससे उनकी फिटनेस भी बनी रहेगी.
और पढ़ें
- IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने लगाया जीत का चौका, मंधाना-शेफाली की तूफानी पारी
- 'पाकिस्तान भी हाथ मिलाने के लिए मजबूर नहीं है...', भारतीय क्रिकेट टीम के रुख पर बौखलाए मोहसिन नकवी
- IND W vs SL W, 4th T20I: स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिताली राज के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को किया ध्वस्त