Budget 2026

IND vs ENG 4th Test: जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ी सीरीज की पांचवी फिफ्टी, वीडियो में देखें कैसे मनाया ट्रेडमार्ग 'तलवार जश्न'

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांचवां अर्धशतक लगाकर सर गारफील्ड सोबर्स के 1966 के रिकॉर्ड की बराबरी की और तलवारबाज़ी वाले जश्न से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस सीरीज में वे अब तक करीब 400 रन बना चुके हैं.

WEB
Kuldeep Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाया. उन्होंने बेन स्टोक्स की शॉर्ट और वाइड गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौके के लिए भेजते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने खास तलवारबाज़ी वाले जश्न से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. मैदान में मौजूद दर्शक और ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी उनकी इस पारी पर झूम उठे. इस शानदार शॉट के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 2 रन की बढ़त भी हासिल कर ली.

सीरीज में बनाए 400 रन

इस सीरीज में जडेजा अब तक करीब 400 रन बना चुके हैं और यह उनका पांचवां 50+ स्कोर है. यह उपलब्धि उन्हें एक खास रिकॉर्ड में महान वेस्टइंडियन ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स के बराबर ले आई है. इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का यह संयुक्त रिकॉर्ड है. सर सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था, और अब 2025 में जडेजा ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह सीरीज निश्चित रूप से जडेजा के करियर की सबसे यादगार श्रृंखलाओं में शुमार होगी.

जडेजा ने दूसरे टेस्ट में दो बार फिफ्टी बनाई और तीसरे टेस्ट में भी दो बार और चौथे टेस्ट में एक बार 50 से अधिक रन बनाए, जिससे उनका प्रदर्शन सीरीज़ में अब 400 रन तक पहुंच गया है.