T-20 World Cup 2026: टीम में सरप्राइज सेलेक्शन के बाद ईशान किशन का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

टीम में चुने जाने के बाद ईशान किशन की खुशी साफ नजर आई. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि टीम में चयन की खबर सुनकर वह बहुत खुश हैं.

Anuj

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम में एक नाम ऐसा है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यह नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है. ईशान किशन की एंट्री इसिलए हैरान करने वाली है, क्योंकि उनकी वापसी को लेकर पहले कोई खास चर्चा नहीं थी. हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने तूफानी शतक बनाया था. ईशान काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और माना जा रहा था कि इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें मौका नहीं मिलेगा. लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें टीम में जगह दे दी गई. 

'चयन की खबर सुनकर वह बहुत खुश हैं'

टीम में चुने जाने के बाद ईशान किशन की खुशी साफ नजर आई. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि टीम में चयन की खबर सुनकर वह बहुत खुश हैं. ईशान ने बताया कि दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ना उनके लिए बेहद खास है और वह इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम इस समय बहुत अच्छा खेल रही है और वह टीम के साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे. 

टूर्नामेंट से शुभमन गिल बाहर

इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वह पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है. टीम प्रबंधन ने अक्षर पटेल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. अक्षर ने हाल के समय में अपने प्रदर्शन से सभी का भरोसा जीता है.

करीब 2 साल बाद ईशान किशान की वापसी

15 सदस्यीय टीम में युवा और भरोसेमंद खिलाड़ियों को जगह दी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया गया है, जबकि मिडिल ऑर्डर में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. ईशान किशन की यह वापसी लगभग दो साल बाद हुई है, जिससे उनके करियर में एक नया मोड़ माना जा रहा है.

ईशान के पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर 

ईशान को यह मौका उनके हालिया अच्छे प्रदर्शन की वजह से मिला है. घरेलू क्रिकेट और अन्य मुकाबलों में उन्होंने लगातार रन बनाए और अपनी फिटनेस भी साबित की. अब टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर ईशान के पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा. फैंस को उम्मीद है कि वह टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे और भारत को खिताब जीतने में मदद करेंगे.

T20 WC 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान),  हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).