'Irfan Pathan का सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया, संडे कैसा रहा', PAK फैंस क्यों ले रहे इतने मजे?

Irfan Pathan: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं. बीती रात भारत का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस टीम था, जिसमें इरफान ने 10वें ओवर में 25 रन लुटाए. इसे लेकर पाकिस्तानी फैंस उनके पीछे पड़े हुए हैं और खूब मजे ले रहे हैं. उन्हें वो पूछ रहे हैं कि संडे कैसा रहा?

Twitter
India Daily Live

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर इरफान पठान इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्हें खूब मजे लिए जा रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस इस दिग्गज के पीछे पड़ गए हैं. इसके पीछे की वजह इरफान का वो ओवर है, जिसमें उन्होंने 25 रन लुटा दिए. पहले ही ओवर में जब इतनी ज्यादा उन्हें मार पड़ी तो दूसरा ओवर भी नहीं मिला. उन्हें इस ओवर में किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान चैंपियंस के ओपनर कामरान अकमल और शरजील खान ने पीटा.  इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने इरफान के खूब मजे ले डाले. 

दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स खेला जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देश के लिए रिटायर्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. 6 जुलाई को यह दोनों टीमों आमने-सामने थीं, जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह मैच इरफान पठान के लिए अच्छा नहीं रहा, उन्होंने पहले एक ओवर में 25 रन खाए, फिर बल्ले से 9 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए. यह मैच शनिवार की रात कंप्लीट हो गया, रात के 12 बजे के आस-पास जब संडे की शुरुआत हो गई थी तो इरफान के एक ओवर में 25 रन लुटाए.

मैच का हाल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 8वें मुकाबले में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आमने-सामने थीं, जिसमें पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया और टीम इंडिया को 68 रनों से मात दी. इस मैच में पाकिस्तानी ओपनर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 243 रन किए थे, टीम के लिए ओपनर कामरान अकमल ने 40 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 77 जबकि शरजील खान ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों के दम पर 72 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर उतरे शोएब मकसूद ने 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 51 रन बनाए. 

 

भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई.  सबसे ज्यादा रन धवल कुलकर्णी को पड़े, जिन्होंने 4 ओवरों में 49 रन लुटाए. हरभजन सिंह ने 2 ओवरों में 27 रन दिए. आरपी सिंह ने 4 ओवरों में 38 रन दिए. अनुरीत सिंह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए. सुरेश रैना ने एक ओवर में 11 रन दिए. पवन नेगी ने 4 ओवरों में 39 रन दिए. वहीं इरफान पठान ने सिर्फ एक ओवर डाला, जिसमें उन्हें 25 रन पड़ गए. इसके बाद इफरान को दूसरा ओव नहीं दिखा गया. भारत के लिए बल्लेबाजी में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, बाकी कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाया.