menu-icon
India Daily

Irfan Pathan Birthday: 39 साल के 'नौजवान' हुए इरफान पठान, रिटायरमेंट के बाद जिंदादिली से उठा रहे हैं हर पल का लुत्फ

Happy Birthday Irfan Pathan: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. वे भारत के बाएं हाथ के शानदार ऑलराउंडर रहे.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
Irfan Pathan Birthday:  39 साल के 'नौजवान' हुए इरफान पठान, रिटायरमेंट के बाद जिंदादिली से उठा रहे हैं हर पल का लुत्फ

Irfan Pathan Birthday: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान आज 39 साल के हो गए हैं. पठान इस समय वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं. साफ हिंदी बोलते हुए उनकी मुस्कान दिल जीत लेती है. क्रिकेट की समझ भी शानदार है. खुद को व्यक्त करने में पीछे भी नहीं हटते हैं. वर्ल्ड कप में उनका राशिद खान के साथ डांस पाकिस्तान को बहुत बुरा लगा. पर यही आपके लिए इरफान पठान हैं.

झूमे जो पठान..

रिटायरमेंट के बाद पठान जिंदादिली से जिंदगी को जी रहे हैं. बड़ौदा के साधारण परिवार से आने वाले पठान अपने युवा दिनों में जबरदस्त स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत थे. 125 की स्पीड से गेंद अंदर लहराती आती थी. 150 की स्पीड पर जो नहीं हो सकता वो काम स्विंग पर होता था.

 

बाएं हाथ के गेंदबाज, बाएं हाथ के बल्लेबाज. इरफान  कपिल देव के बाद भारत के सबसे संभावनाशाली हरफनमौला थे. हालांकि करियर छोटा रहा. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में 300 से ज्यादा विकेट लिए.

पठान के करियर की बड़ी परफॉरमेंस-

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. भारत ने ये सीरीज 2-0 से जीती थी.

2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.  इस मुकाबले में जबरदस्त हैट्रिक के साथ सलमान बट्ट, युनिस खान और मोहम्मद युनिस को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा गया था. हालांकि भारत ने मैच हारा.

 

ये भी पढ़ें- कहां गए 2019 के चैम्पियन? ODI में क्रांति लाने वालों का ये कैसा पतन, वर्ल्ड कप का सपना टूटने पर क्या अब नींद से जागेंगे अंग्रेज?

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पठान ने फिर से 5 विकेट लिए.

श्रीलंका के खिलाफ 2012 में पांच विकेट लिए थे. इस परफॉरमेंस ने उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिलाया था.

बीसीसीआई ने पठान को टैग करते हुए उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

 

जन्मदिन से दो दिन पहले ही पठान ने राशिद के साथ अपनी झूमते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.