Irfan Pathan Birthday: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान आज 39 साल के हो गए हैं. पठान इस समय वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं. साफ हिंदी बोलते हुए उनकी मुस्कान दिल जीत लेती है. क्रिकेट की समझ भी शानदार है. खुद को व्यक्त करने में पीछे भी नहीं हटते हैं. वर्ल्ड कप में उनका राशिद खान के साथ डांस पाकिस्तान को बहुत बुरा लगा. पर यही आपके लिए इरफान पठान हैं.
रिटायरमेंट के बाद पठान जिंदादिली से जिंदगी को जी रहे हैं. बड़ौदा के साधारण परिवार से आने वाले पठान अपने युवा दिनों में जबरदस्त स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत थे. 125 की स्पीड से गेंद अंदर लहराती आती थी. 150 की स्पीड पर जो नहीं हो सकता वो काम स्विंग पर होता था.
Irfan Pathan dancing with Rashid Khan after the win 🥳😍😍#PAKvsAFG#PAKvsAFG pic.twitter.com/hfndH5vAYP
— Priyanka (@Pinky209E) October 23, 2023
बाएं हाथ के गेंदबाज, बाएं हाथ के बल्लेबाज. इरफान कपिल देव के बाद भारत के सबसे संभावनाशाली हरफनमौला थे. हालांकि करियर छोटा रहा. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में 300 से ज्यादा विकेट लिए.
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. भारत ने ये सीरीज 2-0 से जीती थी.
2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इस मुकाबले में जबरदस्त हैट्रिक के साथ सलमान बट्ट, युनिस खान और मोहम्मद युनिस को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा गया था. हालांकि भारत ने मैच हारा.
A HAT TRICK AGAINST PAKISTAN...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
Happy birthday Irfan Pathan - T20 World Cup winner, POTM in the Final, 301 international wickets, a Test century.pic.twitter.com/gsq0aj2hZA
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पठान ने फिर से 5 विकेट लिए.
श्रीलंका के खिलाफ 2012 में पांच विकेट लिए थे. इस परफॉरमेंस ने उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिलाया था.
बीसीसीआई ने पठान को टैग करते हुए उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
173 intl. games
— BCCI (@BCCI) October 27, 2023
301 intl. wickets and 2821 intl. runs 👌
2⃣nd #TeamIndia cricketer to scalp a Test hat-trick 🙌
Here's wishing a Happy Birthday to the 2007 World T20-winner @IrfanPathan 🎂👏 pic.twitter.com/E64Ojnpc2m
जन्मदिन से दो दिन पहले ही पठान ने राशिद के साथ अपनी झूमते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.
This is so beautifully made by an Afghan fan. ❤️ ❤️ #love pic.twitter.com/xR7383Jbge
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2023